About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों की बनाई आंदोलन की रणनीति

बरहड़वा, (साहिबगंज) : पतना प्रखंड स्थित दामीन डाकबंगला परिसर में मंगलवार की देर संध्या पारा शिक्षक संघ प्रखंड ईकाई पतना की एक बैठक हुई। अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयराज भारद्वाज ने की। इस दौरान संगठन द्वारा घोषित आंदोलन की रणनीति और विगत तीन माह का पारा शिक्षकों का बकाया मानदेय भुगतान के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। सर्वसम्मति से तीन प्रस्तावों को पारित किया गया।
जिसमें राज्य कमेटी के निर्देश पर घोषित आंदोलन में पतना प्रखंड के सभी पारा शिक्षक शामिल होने, पारा शिक्षकों का विगत तीन माह का बकाया मानदेय का भुगतान अगर एक सप्ताह के अंदर नहीं किया गया तो बीआरसी कार्यालय का घेराव और धरना-प्रदर्शन करने एवं पारा शिक्षकों को शैक्षणिक कार्य के अलावे अन्य कार्य से अलग रखाने कि मांग शामिल है। प्रस्तावित मांगों को पारा शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया गया। मौके पर प्रखंड सचिव बटेश्वर साहा, अमूल्य चंद्र पंडित, रंगबहादूर मधुकर, मुजफ्फर हुसैन, बेंजामिन बेसरा, हिमांशु शेखर, चंदन रक्षित, बीरवल पंडित, दानियल मुर्मू, सोपान हांसदा,किशोर पंडित, आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();