About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों के सर्टिफिकेट जांच के आदेश

जमशेदपुर :  पूर्वी सिंहभूम जिले में 2,248 पारा शिक्षक लंबे समय से कार्यरत हैं  लेकिन इनमें से अधिकांश के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हुई है. हालांकि जिले के वर्तमान व पूर्व डीएसइ ने इनके प्रमाण पत्रों की जांच के लिए विवि को पत्र भेजा है. लेकिन वहां से अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दी गयी है. इधर, शिक्षा सचिव एपी सिंह ने पिछले सप्ताह रांची में हुई बैठक में राज्य के सभी  जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक को आदेश दिया है कि राज्य में कार्यरत सभी 68,000 पारा शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की जाये.


पारा शिक्षकों के मानदेय मद में आये 2 करोड़ 41 लाख. पूर्वी सिंहभूम पारा शिक्षकों का पिछले चार महीने से मानदेय बकाया है. मंगलवार को जिला शिक्षा विभाग को पारा शिक्षकों के एक महीने का मानदेय 2 करोड़ 41 लाख रुपये भेजे गये. जिला शिक्षा अधीक्षक के अनुसार इसी सप्ताह शिक्षकों के खाते में मानदेय भेज दिया जायेगा. गौरतलब है कि पारा शिक्षकों के मानदेय में 10 फीसदी वृद्धि का सरकार के स्तर पर निर्णय गया था. पारा शिक्षकों के एक साल का एरियर बकाया है.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();