About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों को बकाया वेतन जल्द, मिला आश्वासन

पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक जिला स्कूल परिसर में जिलाध्यक्ष दीपक बेहरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कहा गया कि पारा शिक्षकों द्वारा 26 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास के घेराव कार्यक्रम को मुख्य सचिव के सकारात्मक वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया है।
बैठक में कहा गया कि पारा शिक्षकों का फरवरी 2018 से एवं बहुत से शिक्षकों का जनवरी 2017 से मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है । इस कारण से पारा शिक्षकों में नाराजगी व्याप्त है । इस संबंध में पारा शिक्षक संघ द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक से मुलाकात की गई । जिला शिक्षा अधीक्षक ने पारा शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान करने का आश्वासन दिया है । बैठक में पारा शिक्षक संघ के कोल्हान प्रमंडल अध्यक्ष संजय मिश्रा को आंदोलन में सकारात्मक भागीदारी के लिए बधाई दी गई । बैठक में पारा शिक्षक संघ के नेता अवतरण महतो , चोकरो हेसा , विजय कुमार ,चंद्र मोहन पिंगुआ, कृष्णा समड , दमयंती बिरुवा , लक्ष्मी सवैया ,उज्जवल कुमार महापात्र ,लक्ष्मण प्रधान ,नंदू सिंह प्रधान आदि थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();