About Us

Sponsor

पारा शिक्षक 28 को सीएम आवास घेरने जाएंगे रांची

मंगलवार को जामताड़ा प्रखंड के तालडंगाल विद्यालय में पारा शिक्षक संघ की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में पारा शिक्षक सुभाष मिर्धा ने कहा कि 70 हजार पारा शिक्षकों के साथ सरकार खिलवाड़ कर रही है।
कहा कि पारा शिक्षकों के मांगों के प्रति सरकार नकारात्मक सोच रखती है। कहा कि सरकार नकारात्मक सोच रखें। हम इस आंदोलन को बरकरार बनाए रखेंगे। इसके लिए सरकार अपना जितना ताकत झोंके हम डरने वाले नहीं हैं।

सरकार लाठी या बंदूक से डराने का काम कर रही है। इन हथियारों से पारा शिक्षक कदापि डरने वाले नहीं है। सुभाष ने कहा कि पारा शिक्षकों ने संकल्प लिया हैं कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि समान काम के लिए समान वेतन, टेट पास पारा शिक्षकाें के लिए सीधी नौकरी की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए।

जिले के पारा शिक्षकों से उन्होंने अपील किया कि 28 अप्रैल को जामताड़ा स्टेशन से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस से रांची के लिए रवाना होंगे तथा 29 तारीख को पारा शिक्षकों के आंदोलन में बढ़ चढ़कर की भागीदारी निभाएंगे। आयोजित बैठक में फुरकान अंसारी, नईम अंसारी, कानून टुडू, उत्तम मंडल, विकास चंद्र मंडल, लखीकांत मंडल, इस्लाम अंसारी, एनुल अंसारी, नसीमा खातून इत्यादि उपस्थित थे।

बैठक में उपस्थित पारा शिक्षक।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();