About Us

Sponsor

निजी व पारा शिक्षकों के डीइएलईडी प्रशिक्षण का समापन

प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए गांडेय प्रखंड के जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय एवं बीआरसी भवन गांडेय में 23 जनवरी से प्राइवेट एवं पारा शिक्षकों के लिए आयोजित डीइएल इडी प्रशिक्षण का
रविवार को समापन हो गया। समापन पर जवाहर नवोदय विद्यालय गांडेय में प्रशिक्षक के रूप उपस्थित जनवि गांडेय के उपप्राचार्य डीके प्रसाद ने पारा एवं प्राइवेट शिक्षकों को प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग की ओर से डीइएलइडी प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राइमरी कक्षा के छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करना है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक ही छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्रदान कर सकेंगे। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में डाॅ. पीके श्रीवास्तव, रंजन कुमार सिंह, जावेद, सईद, के यादव, एसके झा समेत कई शिक्षक उपस्थित थे। इधर बीआरसी भवन गांडेय में भी डीइएलइडी प्रशिक्षण के तहत प्राइवेट एवं पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के स्तर को उन्नत करने तथा विद्यालय में बेहतर शिक्षा एवं शैक्षणिक माहौल के लिए सभी प्राइवेट एवं पारा शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया है ताकि विद्यालयों में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रभावकारी अधिगम कैसे हो, शैक्षिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधि में बच्चों की रुचि एवं भागीदारी समेत विद्यालय में बच्चों की उपलब्धि का मूल्यांकन, अभिलेख एवं प्रतिवेदन कैसे प्रभावी हो समेत अन्य जानकारी के लिए डीइएलइडी प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। 23 जनवरी से आरंभ प्रशिक्षण में सप्ताह के दो दिन शनिवार व रविवार को प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा प्राइवेट एवं पारा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जनवि गांडेय के प्राचार्य एस त्यागराजन समेत अन्य ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्राइवेट एवं पारा शिक्षकों को टिप्स दिए। जनवि गांडेय में डीइएलइडी प्रशिक्षण में करीब 100 पारा एवं प्राइवेट शिक्षकों ने उपस्थिति दर्ज करायी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();