About Us

Sponsor

अनुदानित शिक्षकों ने की संगठन की मजबूती पर चर्चा

सिटी रिपोर्टर | गिरिडीह सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में अनुदानित विद्यालय के शिक्षकों की एक बैठक गुरुचरण प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संगठन मजबूती सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रसाद ने कहा कि बगैर मजबूत संगठन के अधिकारियों पर दबाव नहीं बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आगामी 28 मार्च को संगठन पुनर्गठन के लिए जिले के सभी अनुदानित शिक्षक मंदिर परिसर में जुटेंगे। संगठन पुनर्गठन के बाद आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी। कहा चार मांगों को लेकर विधायकों के आवास का घेराव किया जायेगा। मुख्य रूप से अजय कुमार राय, रामेश्वर यादव, श्यामसुंदर यादव, दशरथ यादव, बोधी महतो, रीतलाल वर्मा, दीनदयाल प्रसाद, सुरेश प्रसाद यादव, सीताराम यादव, बालेश्वर साहु, मुंशी यादव व मथुरा यादव सहित कई शिक्षक शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();