About Us

Sponsor

बर्दाश्त नहीं होगा पारा शिक्षकों के साथ अन्याय

भास्कर न्यूज | लेस्लीगंज एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की विशेष बैठक रविवार को लेस्लीगंज प्रखंड संसाधन केंद्र सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता व संचालन मोर्चा के प्रदीप कुमार ने की। बैठक में मुख्य रूप से विद्यालय विलयन की प्रक्रिया रोकने तथा पारा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक के रूप में समायोजित कराने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर एकीकृत मोर्चा के आंदोलन को धारदार बनाने के लिए चार सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें राजीव रंजन शुक्ला, साहेब सिंह तथा विद्यावती देवी व सतीश कुमार शर्मा को अधिकृत किया गया। मौके पर एकीकृत मोर्चा के राजीव रंजन शुक्ला ने उपस्थित लोगों को बताया कि सरकार पारा शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्द ही आंदोलन को और तेज करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रखंड स्तरीय कार्यकारिणी समिति बनाई जाएगी। ताकि पारा शिक्षकों की लड़ाई को जोरदार ढंग से लड़ी जा सके। बैठक में मोर्चा के विकास पांडे, कामता प्रसाद यादव ,राकेश चौधरी ,रविशंकर प्रसाद, आनंद विहारी मेहता, नरेंद्र कुमार ,विनोद कुमार सिंह ,रूप नारायण सिंह, ईश्वरी प्रसाद सिंह, जय प्रकाश साहू, संतोष कुमार, उपेंद्र यादव, दिवाकर गिरी, दिलीप कुमार, रंजय राम, प्रतिमा कुमारी, सुदर्शन कुमार, जितेंद्र कुमार सिंह, सुमित कुमार, पंकज पाठक समेत कई पारा शिक्षक शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();