About Us

Sponsor

पारा शिक्षक संघ की बैठक में समस्याओं पर विमर्श

चंदवा: एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की बैठक अध्यक्ष बेलाल अहमद की अध्यक्षता में हुई। इसमें प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम की समीक्षा की गई।प्रदेश के आह्वान पर चल रहे आंदोलनों के तहत प्रखंड के सभी पारा शिक्षक में काला बिल्ला लगा कर कार्य करने का निर्णय लिया गया।
मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने पर भी सहमति जताई गई। बैठक के दौरान प्रखंड में चलाए जा रहे विद्यालय मर्ज की प्रक्रिया पर आपति जताई गई। वक्ताओं ने कहा कि वैसे विद्यालय को भी मर्ज किया जा रहा है जो उचित नही है। इससे जुड़े लोग सरकारी प्रक्रिया को भी दरकिनार करते हुए अपनी मनमानी रवैया अपानाए हुए हैं। इससे विद्यालय के बच्चों समेत अभिभावकों में आक्रोश है। पूर्व भी प्रखंड से 22 विद्यालय को मर्ज किया गया था जिसमें भी मनमानी की गई थी। जिसका परिणाम है कि कुछ विद्यालय के बच्चे अभी शिक्षा से वंचित है। जिसपर किसी का ध्यान नही है अगर इस प्रक्रिया में सुधार नहीं हुआ और विद्यालय मर्ज कार्य मे अनदेखी और मनमानी की गई तो इसके खिलाफ प्रखंड के पारा शिक्षक मर्ज होने वाले विद्यालय के बच्चों व अभिभावकों के साथ विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसका विरोध राज्य स्तरीय में भी किया जा चुका है। मौके पर गो¨वदा कुमार, जगदीश उरांव, मनीष कुमार पाण्डेय, सत्यवान कुमार, संतोष कुमार, संजय उरांव, नंदलाल प्रशाद, शम्भू कुमार, चंद्रदेव ¨सह, योगेंद्र यादव, अनिल पांडेय, राजीव प्रजापति, बुधदेव भगत, बाल्मीकि कुमार, इबरार खान, अनुराधा कुमारी, शिलोमनी कुमारी, रेखा देवी, सुनीता देवी आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();