About Us

Sponsor

शिक्षक संघ प्रतिनिधियों ने विधायक से जताया आभार

धनबाद | अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ,धनबाद के जिलाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में संघ का एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद विधायक राज सिन्हा से मिला।
प्रतिनिधि मंडल ने पुष्प गुच्छ देकर उनके प्रति आभार एवं कृतज्ञता प्रकट किया। ज्ञात हो कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ,धनबाद के द्वारा सप्तम वेतन आयोग के अनुशंसा के आलोक में राज्य कर्मियों को भी आवास भत्ता, परिवहन, चिकित्सा एवं अन्य भत्तोंं के भुगतान के लिए माननीय विधायक राज सिन्हा से विधान सभा के सत्र में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाने का अनुरोध किया गया था। विधायक के द्वारा विधानसभा में लाये गए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जवाब में सरकार के सचिव के द्वारा बताया गया था कि जल्द ही राज्य सरकार के कर्मियों को भी केंद्र सरकार के कर्मियों के अनुरूप भत्तों का भुगतान किया जाएगा। 13 मार्च को संपन्न मंत्रिपरिषद की बैठक में राज्य सरकार के कर्मियों को केंद्र सरकार के कर्मियों के अनुरूप विभिन्न भत्तो का भुगतान करने का निर्णय लिया गया।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();