About Us

Sponsor

नौ सूत्री मागों के समर्थन में पारा शिक्षकों ने की बैठक

प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष गुरुवार को तरूण कुमार गण की अध्यक्षता में पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से तीन माह से बकाया मानदेय का भुगतान करने तथा पारा शिक्षकों के प्रति सरकार की सौतेला रवैये से सबों ने रोष प्रकट किया।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से सेवा देने के फलस्वरूप अब दूसरा कार्य के लिए उम्र भी नहीं रहा। ऐसे में पारा शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाने के बदले स्थायीकरण पर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

कहा कि अल्प मानदेय में शिक्षण कार्य के माध्यम से औरों के घर में शिक्षा का अलख जगाने वाले के घर में अंधेरा का साम्राज्य है। उन्होंने अपनी समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि डीबीटी के माध्यम से पारा शिक्षकों को मानदेय का भुगतान किया जाता है। लेकिन इस प्रक्रिया में भी कई शिक्षकों को अबतक मानदेय नहीं मिला है। ऐसे में डीबीटी के बदले चेक के माध्यम से वैसे शिक्षकों का भुगतान होने से अच्छा होता। बताया गया कि लंबित मांगों को लेकर 10 मार्च को शिक्षा मंत्री का आवास घेराव किया जाएगा। मौके पर दयामय मंडल, विवेक आनंद, दीपाली मंडल, पार्वती मुर्मू, दयामय लायेक, प्रकाश सरकार, शांतिमय मान्ना, नैनी प्रसाद गोरांई, बामापद मंडल, आलोक कुमार भूईं आदि शिक्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();