About Us

Sponsor

प्रबंधन ने आरपीपीएम कॉलेज में जड़ा ताला

समस्तीपुर। स्थानीय राम प्रसाद पूर्वे महिला महाविद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों द्वारा जारी आंदोलन के बीच कॉलेज प्रबंधन की खींचातानी भी सामने आ गई है। कॉलेज के मुख्य द्वार एवं अन्य भवनों में लगा दो-दो ताला विवाद को प्रमाणित कर रहा है।
हालांकि तालाबंदी के विरुद्ध शिक्षक व कर्मी के साथ साथ छात्राओं ने भी अनुमंडलाधिकारी को आवेदन सौंप कर कॉलेज खुलवाने की मांग की है। वहीं कर्मियों ने इस आशय की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी प्रेषित किया है। वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संघ द्वारा इससे संबंधित जारी विज्ञप्ति में कॉलेज के प्रबंधन समिति को विवादित बताते हुए पूर्व अध्यक्ष पूनम पूर्वे एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार पूर्वे द्वारा मुख्य गेट पर ताला जड़ने का आरोप लगाया है। हालांकि उक्त दोनों ने आरोप को सिरे से नकार दिया है। डॉ. पूर्वे ने अपने आप को मुख्य ट्रस्टी बताते हुए कहा कि कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण सुरक्षा के ²ष्टिकोण से ताला लगाया गया था। गुरुवार को कॉलेज के मुख्य द्वार पर दूसरा ताला लगाये जाने की बात से उन्होंने इंकार किया है। बतातें चलें कि विगत एक माह से आरपीपीएम कॉलेज में अराजक स्थिति बनी हुई है। एक ओर प्रबंधन समिति में आपसी खींचतान जारी है तो दूसरी ओर शिक्षक व कर्मियों द्वारा लगातार अपने हक के लिए आंदोलन किया जा रहा है। मुख्य द्वार पर ताला बंद रहने के कारण सभी कर्मी प्रत्येक कार्यदिवस को सड़क पर बैठ अपना आंदोलन जारी रखे हुए है। संघ के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार नायक ने कहा कि कॉलेज में ताला लगने के कारण शिक्षण कार्य भी बाधित है। प्राचार्य का पद खाली रहने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने छात्रहित में अविलंब कॉलेज का द्वार खोलने की मांग करते हुए कहा है कि ताला नहीं खोले जाने पर शिक्षक व कर्मियों के साथ अब छात्राएं भी अपने भविष्य के लिए आंदोलन को बाध्य होंगी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();