About Us

Sponsor

शिक्षा मंत्री के आवास घेराव में 1200 शिक्षक जाएंगे रांची

भास्कर न्यूज | लातेहार प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 10 मार्च को सूबे के शिक्षामंत्री के आवास घेराव कार्यक्रम में जिलेभर से 1200 पारा शिक्षक भाग लेंगे।
यह निर्णय शहर के अंबाकोठी मोहल्ला स्थित एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री प्रमोद पांडेय के आवास पर गुरुवार को संपन्न जिला स्तरीय बैठक में पारा शिक्षकों ने लिया है।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोर्चा के जिलाध्यक्ष अतुल कुमार ने कहा कि 15 वर्षों से हमलोग क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं, लेकिन अब तक भाजपा सरकार छत्तीसगढ़, बिहार, मध्यप्रदेश आदि राज्यों ने अपने यहां कार्यरत पारा शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देते हुए सम्मानजनक वेतनमान दे रही है, जबकि झारखंड में पारा शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया जा रहा है, इसलिए इस बार सरकार से आर-पार की लड़ाई होगी। संरक्षक अभिनय मिश्र ने बताया कि 10 मार्च को सूबे के सभी पारा शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे, जिसकी सूचना जिला शिक्षा अधीक्षक को दे दी गई है। मौके पर अरविंद कुमार, प्रमोद पांडेय, अनूप कुमार, पवन यादव, समोधी यादव, मिथिलेश यादव, उमेश साहू, सत्यनारायण ठाकुर, बेलाल अहमद, गोविंदा कुमार, अवधेश यादव, ओमप्रकाश क्षत्रीय, दिलीप प्रसाद, सत्येंद्र यादव, उमेश यादव, निर्मल यादव, प्रवीण सिंह, मनोज मिंज, दिनेश ठाकुर, संजय द्विवेदी समेत कई पारा शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();