About Us

Sponsor

अनुबंध पर नियुक्त शिक्षकों को प्रति कक्षा मिलेगा मानदेय

नीलांबरपीतांबर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की 45वीं बैठक वीसी एसएन सिंह की अध्यक्षता में योध सिंह नामधारी महिला महाविद्यालय में हुई। बैठक में घंटी आधारित अनुबंध पर शिक्षकों को नियुक्त करने पर सहमति बनी। यह नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।
बैठक में यह भी सहमति बनी कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को स्नातकोत्तर में क्लास लेने के लिए नियुक्त किया जाएगा।

बैठक में सबसे पहले पूर्व में सिंडिकेट सदस्यों द्वारा कॉलेज की जांच से संबंधित मामलों पर चर्चा हुई। इस दौरान बीएस कॉलेज लातेहार, गोपीनाथ सिंह महिला कॉलेज गढ़वा, बीएसएम कॉलेज भवनाथपुर, संत तुलसी दास कॉलेज रेहला, जेवियर कॉलेज महुआडांड़, एमके कॉलेज पांकी के प्राचार्यों को 15 दिनों के अंदर प्रतिवेदन प्राप्त करने हेतु पत्राचार करने पर सहमति बनी। वहीं एके सिंह कॉलेज जपला के संबंध में एडहॉक कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। कमेटी के सदस्यों को चुनने के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया। बैठक में जेपीएससी से नियुक्त डॉ. आरपी सिंह आईजी खलको की नियुक्ति पर सहमति दी गयी। बैठक में परीक्षा समिति द्वारा क्रय विक्रय से संबंधित लिए गए विभिन्न फैसलों को अनुमोदित किया गया।

बैठक में विश्वविद्यालय की प्रथम सीनेट की बैठक 23 दिसंबर 2017 को 10:30 बजे से बेतला के एनआईसी सेंटर में आयोजित करने पर सहमति बनी। इस दौरान सीनेट हेतु प्रस्तावित कार्यसूची की संपुष्टि की गई। विश्वविद्यालय स्तर पर जो भी सहमति बनाई जाएगी उसमें सीनेट सदस्यों के चुनाव के लिए कुलपति को अधिकृत किया गया। बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि जो शिक्षक 2006 के बाद नियुक्त हुए हैं उनका ग्रेड पे 6000 से बढ़ाकर 7000 किया जाएगा।

बैठक में विश्वविद्यालय से संबद्धता एवं नव पाठयक्रम समिति, पोस्ट क्रिएशन, परीक्षा समिति, वित्त समिति एडमिशन कमेटी की पिछली बैठकों में लिए गए निर्णयों को संपुष्ट किया गया। इस बैठक में डॉक्टर संजीत कुमार, डॉ. रविंद्र कुमार पाठक, डॉ. वीके गुप्ता डॉ. राणा प्रताप सिंह के ग्रहण अधिकार पर स्वीकृति प्रदान की गयी।

इस बैठक में मुख्य रूप से प्रोवीसी विजय सिंह, रांची से आए एनआर राय, रजिस्ट्रार डॉ. राजेश कुमार, डॉ. आरआर किशोर, प्रोक्टर एके पांडेय, डॉ. राणा प्रताप सिंह, महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मोहिनी गुप्ता, डाॅ. वीके देवघरिया, सिंडिकेट सदस्य रेणुका पांडेय, अरूण सिंह, डॉ. वीरेंद्र कुमार, भागवत राम अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();