सिमडेगा : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय
अनुकंपा समिति की बैठक समाहरणालय में आयोजित हुई। इसमें उग्रवादी ¨हसा में
मृत आम नागरिकों के आश्रितों को अनुग्रह, अनुदान तथा सरकारी नौकरी की
अनुशंसा पर चर्चा की गई ।
उग्रवादी ¨हसा में मृतक आम नागरिकों के कुल सात परिजनों को अनुकंपा के आधार नियुक्त किया गया। इसमें स्व. प्रवीण कंडुलना के आश्रित पत्नी मगरीता कंडुलना को आरक्षी पद, स्व. किशन कुमार ¨सह के आश्रित पत्नी पुष्पा देवी को चतुर्थ वर्ग का पद स्वास्थ्य विभाग में स्व. सनिका मुंडा के आश्रित भाई श् महादेव मुंडा को चतुर्थ वर्ग शिक्षा विभाग में, स्व. कृष्णा साहु के आश्रित पुत्र राजा साहु को
चतुर्थ वर्ग स्वास्थ्य विभाग में, स्व. प्रदीप कुमार मिश्र के आश्रित पत्नी पुष्पा मिश्रा को चतुर्थ वर्ग शिक्षा विभाग में, स्व. रामेश्वर ¨सह के आश्रित पुत्र मकुरू ¨सह को चतुर्थ वर्ग शिक्षा विभाग में, स्व. मन मसीह लोमगा के आश्रित पत्नी ºीस्टीना लोमगा को चतुर्थ वर्ग स्वास्थ्य विभाग में अनुकम्पा के आधार पर आधार पर नियुक्ति
के लिए अनुशंसा की गई। इसके अलावा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु मृत सरकारी सेवकों के कुल 10 आश्रितों में रेशमी कुमारी, जेवियर एक्का और प्रभु मांझी को चौकीदार पद पर नियुक्त किया गया। वहीं रूली डुंगडुंग, लक्ष्मण कुमार ¨सह, जय प्रकाश नायक, सीमा परवीन और रितेश टोप्पो को चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्त किया गया। रजनी लुगुन तथा बबीता देवी की भी नियुक्ति का प्रस्ताव पारित है। कंप्यूटर दक्षता होने के उपरांत योग्यता के अनुसार तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग में नियुक्त किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि उग्रवादी ¨हसा के पीड़ित परिवार के मामलों का अविलंब निष्पादन करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अर¨वद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इस्लामुल हक, जिला स्थापना उपसमाहर्ता उषा मुंडू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
उग्रवादी ¨हसा में मृतक आम नागरिकों के कुल सात परिजनों को अनुकंपा के आधार नियुक्त किया गया। इसमें स्व. प्रवीण कंडुलना के आश्रित पत्नी मगरीता कंडुलना को आरक्षी पद, स्व. किशन कुमार ¨सह के आश्रित पत्नी पुष्पा देवी को चतुर्थ वर्ग का पद स्वास्थ्य विभाग में स्व. सनिका मुंडा के आश्रित भाई श् महादेव मुंडा को चतुर्थ वर्ग शिक्षा विभाग में, स्व. कृष्णा साहु के आश्रित पुत्र राजा साहु को
चतुर्थ वर्ग स्वास्थ्य विभाग में, स्व. प्रदीप कुमार मिश्र के आश्रित पत्नी पुष्पा मिश्रा को चतुर्थ वर्ग शिक्षा विभाग में, स्व. रामेश्वर ¨सह के आश्रित पुत्र मकुरू ¨सह को चतुर्थ वर्ग शिक्षा विभाग में, स्व. मन मसीह लोमगा के आश्रित पत्नी ºीस्टीना लोमगा को चतुर्थ वर्ग स्वास्थ्य विभाग में अनुकम्पा के आधार पर आधार पर नियुक्ति
के लिए अनुशंसा की गई। इसके अलावा अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति हेतु मृत सरकारी सेवकों के कुल 10 आश्रितों में रेशमी कुमारी, जेवियर एक्का और प्रभु मांझी को चौकीदार पद पर नियुक्त किया गया। वहीं रूली डुंगडुंग, लक्ष्मण कुमार ¨सह, जय प्रकाश नायक, सीमा परवीन और रितेश टोप्पो को चतुर्थवर्गीय पद पर नियुक्त किया गया। रजनी लुगुन तथा बबीता देवी की भी नियुक्ति का प्रस्ताव पारित है। कंप्यूटर दक्षता होने के उपरांत योग्यता के अनुसार तृतीय तथा चतुर्थ वर्ग में नियुक्त किया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि उग्रवादी ¨हसा के पीड़ित परिवार के मामलों का अविलंब निष्पादन करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अपर समाहर्ता अर¨वद कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इस्लामुल हक, जिला स्थापना उपसमाहर्ता उषा मुंडू के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment