About Us

Sponsor

अब टैबलेट बताएगा बच्चों-शिक्षकों की उपस्थिति

जामताड़ा : जिले के 705 विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों व पढ़ानेवाले शिक्षक-शिक्षिकाओं की दैनिक उपस्थिति अब टैबलेट के जरिए मिलेगी। संबंधित विद्यालयों में उक्त व्यवस्था को प्रभावी बनाने को लेकर सर्वशिक्षा अभियान जिला कार्यालय में टैबलेट में आवश्यक सॉप्टवेयर डाउनलोड करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
सब ठीक रहा तो दिसंबर माह के पहले सप्ताह से जिले के विद्यालयों में टैबलेट से बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति बनने लगेगी। मालूम हो कि जिले 1122 प्राथमिक, मध्य, उत्क्रमित मध्य व उत्क्रमित उच्च विद्यालय संचालित है।
जबकि उत्क्रमित उच्च विद्यालयों में पूर्व से वॉयोमैट्रिक व्यवस्था बहाल है। इस व्यवस्था को तैयार करने के निमित पहले चरण में शिक्षा विभाग को 1104 टैबलेट सरकार से प्राप्त हुआ है। जिसे शीघ्र विद्यालयों में आपूर्ति की जाएगी।
तीस बच्चे से अधिकवाले विद्यालय को मिलेगा टैबलेट : तीस से अधिक संख्या में बच्चों की उपस्थित रहनेवाले विद्यालयों को टैबलेट मिलेगा। जिन विद्यालयों में तीस से अधिक व दो सौ से कम बच्चे होंगे उक्त विद्यालयों में एक-एक टैबलेट वहीं 200 से अधिक 1000 तक के छात्रों की संख्या वाले विद्यालयों में दो-दो टैबलेट आपूर्ति दी जाएगी। शिक्षा विभाग ने ऐसे विद्यालयों की सूची तैयार कर ली है।
टैबलेट बॉयेामैट्रिक उपस्थिति के साथ पाठयक्रम की भी देगा जानकारी : विद्यालयों में आपूर्ति किए जा रहे टैबलेट केवल शिक्षक व बच्चों की बॉयोमैट्रिक उपस्थिति बनाने तक ही सीमित नहीं रहेगा। टैबलेट के जरिए वीडियो कॉ¨लग, पाठ्यक्रम की पढ़ाई आदि कई ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध है। वीडियो का¨लग के जरिए विद्यालय का आनलाइन निरीक्षण भी संभव होगा।
-- क्या कहते है पदाधिकारी : शतप्रतिशत विद्यालयों में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति वॉयोमैट्रिक सुनिश्चित करेगी। वहीं बच्चों को पाठयक्रम की जानकारी आनलाइन टैबलेट के जरिए मिलेगी। पहले चरण में 1104 टैबलेट वितरण किया जाएगा। हिटाची कंपनी के कर्मियों द्वारा उपलब्ध टैबलेट में आवश्यक सॉप्टवेयर स्टॉल किया जा रहा है। शीघ्र ही विद्यालयों में आपूर्ति की जाएगी।

अशोक कुमार सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान, जामताड़ा 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();