About Us

Sponsor

पारा शिक्षकों को अप्रैल से मिलेगा 10 फीसदी बढ़ा हुआ मानदेय

रांची: पारा शिक्षकों के मानदेय में दस फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है. झारखंड शिक्षा परियोजना ने इस आशय का पत्र सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को भेज दिया है. बढ़ा हुआ मानदेय एक अप्रैल 2017 से मिलेगा. केंद्र सरकार ने वर्ष 2017-18 के बजट में मानदेय में दस फीसदी बढ़ोतरी को स्वीकृति दी थी.
झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक द्वारा जिलों को भेजे पत्र में कहा गया है कि राज्य कार्यकारिणी समिति की 49वीं बैठक में प्रस्ताव को स्वीकृति दी गयी थी. निदेशक ने सभी डीएसइ को पारा शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय का भुगतान सुनिश्चित कराने को कहा है. शिक्षकों के मानदेय बढ़ोतरी का पत्र जारी होने पर झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ   के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने परियोजना निदेशक के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि बढ़ा हुआ मानदेय भुगतान में पहले ही काफी विलंब हो गया है, इस कारण अब जल्द से जल्द बढ़ा हुआ मानदेय का भुगतान किया जाये. मानदेय में बढ़ोतरी के बाद पारा शिक्षक को न्यूनतम 8228 व अधिकतम 10164 रुपये मानदेय मिलेगा. 
 
प्रशासी पदाधिकारी से मिला प्रतिनिधिमंडल 

झारखंड राज्य सहयोगी शिक्षा मित्र पारा शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा से मिला. बताया कि कई प्रखंड में आज तक पारा शिक्षकों को हड़ताल अवधि का मानदेय नहीं मिला है. सरायकेला में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल पारा शिक्षकों को बढ़ा हुआ मानदेय नहीं दिया जा रहा है, जबकि परियोजना द्वारा पूर्व में ही पत्र निर्गत किया गया है कि टेट सफल होने के साथ पारा शिक्षकों के मानदेय में बढ़ाेतरी कर दी जायेगी. प्रशासी पदाधिकारी ने समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया. प्रतिनिधिमंडल में विनोद तिवारी, नरोत्तम सिंह मुंडा, हृषिकेश पाठक, संजीव रजक, मनोज महतो समेत अन्य लोग शामिल थे.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();