जागरण संवाददाता, सरायकेला: जिला शिक्षा अधिक्षक फुलमनी खलखो ने चांडिल
अनुमंडल के चांडिल व ईचागढ प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में सबसे पहले उमवि खूंचीडीह पहुंची जहां शिक्षक निर्मल कुमार घोष जो छुट्टी में थे, जबकि पारा शिक्षक रसराज महतो उपस्थित थे परंतु बच्चों की उपस्थित काफी कम थी। इस कारण दोनों का अगले आदेश तक वेतन बंद की कारवाई की गई। उसके बाद घाटदुलमी पहुंची जहां कुल नामांकित 164 बच्चों में 61 उपस्थित थे जिसके कारण हरिराम बेसरा, सुचांद उरांव, मनोज गुप्ता, कनक कुसुम दे का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। डीएसई उमवि बासाहातु पहुंची जहां कुल नामांकित 57 बच्चों में 21 उपस्थित थे जिस पर विद्यालय के दोनों शिक्षक ग्रेस होरो व पारा शिक्षक कुनाल दास का वेतन बंद किया गया। वहां स्कूल में एमडीएम पेड़ के नीचे बनाया जा रहा था। निरीक्षण में डीएसई प्रावि रुगड़ी बाजार गई। जहां सबकुछ ठीक पाया गया। डीएसई निरीक्षण के क्रम में उमवि आगसिया पहुंची जहां निरीक्षण में पाया कि स्कूल के एक पारा शिक्षक अलका महतो 22 नवंबर से छुट्टी में हैं इसके लिए स्कूल में एक आवेदन दे रखी है जिसमें कई त्रुटि हैं साथ ही शैक्षणिक स्थिति काफी खराब थी। इस शिक्षकों को फटकार लगाते हुए हेमा देवी, सुरेश लायक, जगबंधु महतो, अलका महतो का वेतन बंद करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद डीएसई ने एनपीएस दुबराजपुर गई। जहां स्कूल के दो पारा शिक्षक साढे ग्यारह बजे ही स्कूल छुट्टी कर चलते बने थे जिस पर दोनों पारा शिक्षक महाराज हांसदा व चंडीचरण ¨सह मुंडा का वेतन बंद किया। उमवि चुनचुडिया में बच्चों की उपस्थिति 25 प्रतिशत थी जिस पर शिक्षक किस्टो मोहन गोप व र¨वद्र लोहार का वेतन बंद किया गया। निरीक्षण में ईचागढ प्रखंड के टीकर कस्तुरबा गांधी अवासिय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची जहां पर वार्डेन बगैर छुट्टी के ही गायब थी। गायब रहने पर वार्डेन को बुलाने पर भी नही आयी जिस पर डीएसई ने कारवाई करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण में सबसे पहले उमवि खूंचीडीह पहुंची जहां शिक्षक निर्मल कुमार घोष जो छुट्टी में थे, जबकि पारा शिक्षक रसराज महतो उपस्थित थे परंतु बच्चों की उपस्थित काफी कम थी। इस कारण दोनों का अगले आदेश तक वेतन बंद की कारवाई की गई। उसके बाद घाटदुलमी पहुंची जहां कुल नामांकित 164 बच्चों में 61 उपस्थित थे जिसके कारण हरिराम बेसरा, सुचांद उरांव, मनोज गुप्ता, कनक कुसुम दे का वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। डीएसई उमवि बासाहातु पहुंची जहां कुल नामांकित 57 बच्चों में 21 उपस्थित थे जिस पर विद्यालय के दोनों शिक्षक ग्रेस होरो व पारा शिक्षक कुनाल दास का वेतन बंद किया गया। वहां स्कूल में एमडीएम पेड़ के नीचे बनाया जा रहा था। निरीक्षण में डीएसई प्रावि रुगड़ी बाजार गई। जहां सबकुछ ठीक पाया गया। डीएसई निरीक्षण के क्रम में उमवि आगसिया पहुंची जहां निरीक्षण में पाया कि स्कूल के एक पारा शिक्षक अलका महतो 22 नवंबर से छुट्टी में हैं इसके लिए स्कूल में एक आवेदन दे रखी है जिसमें कई त्रुटि हैं साथ ही शैक्षणिक स्थिति काफी खराब थी। इस शिक्षकों को फटकार लगाते हुए हेमा देवी, सुरेश लायक, जगबंधु महतो, अलका महतो का वेतन बंद करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के बाद डीएसई ने एनपीएस दुबराजपुर गई। जहां स्कूल के दो पारा शिक्षक साढे ग्यारह बजे ही स्कूल छुट्टी कर चलते बने थे जिस पर दोनों पारा शिक्षक महाराज हांसदा व चंडीचरण ¨सह मुंडा का वेतन बंद किया। उमवि चुनचुडिया में बच्चों की उपस्थिति 25 प्रतिशत थी जिस पर शिक्षक किस्टो मोहन गोप व र¨वद्र लोहार का वेतन बंद किया गया। निरीक्षण में ईचागढ प्रखंड के टीकर कस्तुरबा गांधी अवासिय विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंची जहां पर वार्डेन बगैर छुट्टी के ही गायब थी। गायब रहने पर वार्डेन को बुलाने पर भी नही आयी जिस पर डीएसई ने कारवाई करते हुए वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया।
No comments:
Post a Comment