जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : राज्य के मुखिया रघुवर दास ने शनिवार की सुबह
अपने विधानसभा क्षेत्र के बिरसानगर स्थित जोन नंबर एक, दो, तीन के मध्य
विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वे स्कूलों में गंदगी देख भड़क
उठे।
स्कूल परिसर में बिखरे पड़े प्लास्टिक व अन्य कचड़े को मुख्यमंत्री ने स्वयं उठाया और शिक्षकों को स्कूल परिसर को साफ सुथरा रखने की नसीहत दी। इतने में शिक्षकों ने कहा कि सर स्वच्छता के लिए कोई फंड नहीं मिलता। इस पर सीएम ने कहा कि शिक्षकों को इस पर अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। अपने स्कूल के लिए अपने वेतन से कम से कम माह में 200-300 रुपया खर्च करना चाहिए। यह आपका सामाजिक दायित्व है। इसके बाद वे बिरसानगर राजकीय उच्च विद्यालय पहुंचे और यहां बाउंड्रीवाल की समस्या को भी जाना। इस निरीक्षण के क्रम में स्कूलों में गंदगी पसरने पर सीएम ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय पांडेय को फटकार लगायी। सीएम ने कहा कि सिर्फ अखबार में नाम छपवाने से कुछ नहीं होता, धरातल पर कार्य दिखना चाहिए।
स्कूल परिसर में बिखरे पड़े प्लास्टिक व अन्य कचड़े को मुख्यमंत्री ने स्वयं उठाया और शिक्षकों को स्कूल परिसर को साफ सुथरा रखने की नसीहत दी। इतने में शिक्षकों ने कहा कि सर स्वच्छता के लिए कोई फंड नहीं मिलता। इस पर सीएम ने कहा कि शिक्षकों को इस पर अपने विवेक का इस्तेमाल करना चाहिए। अपने स्कूल के लिए अपने वेतन से कम से कम माह में 200-300 रुपया खर्च करना चाहिए। यह आपका सामाजिक दायित्व है। इसके बाद वे बिरसानगर राजकीय उच्च विद्यालय पहुंचे और यहां बाउंड्रीवाल की समस्या को भी जाना। इस निरीक्षण के क्रम में स्कूलों में गंदगी पसरने पर सीएम ने जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय पांडेय को फटकार लगायी। सीएम ने कहा कि सिर्फ अखबार में नाम छपवाने से कुछ नहीं होता, धरातल पर कार्य दिखना चाहिए।
No comments:
Post a Comment