About Us

Sponsor

चार से मूल्यांकन का अनिश्चितकालीन बहिष्कार

रांची : शिक्षक संगठनों की बैठक शनिवार को बालकृष्ण प्लस-टू उच्च विद्यालय में हुई. बैठक में मूल्यांकन पारिश्रमिक व परीक्षकों के ठहराव भत्ता को लेकर चल रहे आंदोलन की समीक्षा की गयी. 
 
बैठक में सर्वसम्मति से छात्र हित को देखते हुए 30 अप्रैल से उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन बहिष्कार को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर दो मई तक उनकी मांग नहीं मानी गयी, तो चार मई से इंटर कला संकाय की उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के साथ अन्य परीक्षा के मूल्यांकन कार्य का भी बहिष्कार किया जायेगा. बैठक के बाद शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा.  
शिक्षक संगठन एक मई को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपेंगे. दो मई को प्रधानमंत्री केंद्रीय शिक्षा मंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया. 
 

दो मई को बालकृष्ण प्लस-टू उच्च विद्यालय में शिक्षक संगठनों की बैठक होगी. बैठक में गंगा प्रसाद यादव, रघुनाथ सिंह, सुरेंद्र झा, जनार्दन प्रसाद, युगेश ओझा, नरेंद्र यादव, परितोष चौधरी, लालबाबू सिंह, नंदगोपाल तिवारी, जावेद अहमद, कालीनाथ झा, गोवर्धन कुमार अधिकारी, मोहन झा समेत विभिन्न शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();