About Us

Sponsor

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण के लिए 200 आवेदकों का किया गया चयन

जागरण संवाददाता, चाईबासा : प्रमंडल स्तरीय प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण चयन समिति की बैठक क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अर¨वद विजय बिलुंग की अध्यक्षता में सोमवार को हुई। बैठक को संबोधित करते हुए आरडीडीई ने कहा कि प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण के तीन शिक्षक स्कूलों में दो सौ अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।
इसमें शिक्षक महाविद्यालय चाकुलिया पुरुष में 50, शिक्षक महाविद्यालय गम्हरिया महिला में 50 व शिक्षक महाविद्यालय चैनपुर में 100 अभ्यार्थियों की सूची जारी की गई है। आरडीडीई ने कहा कि यह चयन 2015-17 के लिए किया गया है। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण के लिए कुछ लेट सत्र चल रहा है। आने वाले समय में इसे बेहतर करने के लिए आवश्यक कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्र 2016-18
के लिए जल्द ही विज्ञापन निकाल कर इसपर आवेदन मांगा जाएगा। इसके बाद सत्र को सही करने के लिए 2017-19 में भी नामांकन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतना पीछे चलने के बावजूद कोल्हान प्रमंडल राज्य में सबसे आगे चल रहा है। इसे और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है। जारी सूची में अभ्यर्थियों को 3 जून तक नामांकन लेना है। इसके लिए सभी शिक्षक महाविद्यालय से चयनित अभ्यर्थियों को पत्र भेजा जा रहा है। इस मौके पर तीनों जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी शिक्षक महाविद्यालय के प्राचार्य समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();