मेदिनीनगर | स्थानीयपलामू जिला स्कूल के प्रशाल में योजना मद(उर्दू
शिक्षकों) की प्रमंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता मो. यासीन
ने की संचालन एमके अजहर ने किया। बैठक में योजना मद के प्रदेश अध्यक्ष
जावेद अहमद खान तथा अब्दुलसलाम हाफिज शामिल हुए।
मौके पर जावेद अहमद खान ने कहा कि उर्दू शिक्षकों के साथ सरकार पदाधिकारियों का उपेक्षापूर्ण रवैया सौतेलापन दर्शाता है। उर्दू शिक्षक इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। मो. यासीन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक वेतन के नाम पर उर्दू शिक्षकों को फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है। यही नहीं पलामू जिला में विगत वर्ष 2016-17 का भी लगभग कई शिक्षकों को छह-सात माह को वेतन नहीं मिला है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 24 मई 2017 को योजना मद की राज्य स्तरीय बैठक रांची जिला स्कूल में आहूत की जायेगी। बैठक में फैयाज अहमद, नुर मोहम्मद अंसारी, मो. यूनुस,निजामुद्दीन, शेख समीद, कुलसुम आरा, मो एजाज अहमद, मो मनोवर हुसैन, खुर्शीद जमाल, शेख मो अंसारी, नूर मोहम्मद आदि उपस्थित थे।
मौके पर जावेद अहमद खान ने कहा कि उर्दू शिक्षकों के साथ सरकार पदाधिकारियों का उपेक्षापूर्ण रवैया सौतेलापन दर्शाता है। उर्दू शिक्षक इसे कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। मो. यासीन ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में अब तक वेतन के नाम पर उर्दू शिक्षकों को फूटी कौड़ी भी नहीं मिली है। यही नहीं पलामू जिला में विगत वर्ष 2016-17 का भी लगभग कई शिक्षकों को छह-सात माह को वेतन नहीं मिला है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 24 मई 2017 को योजना मद की राज्य स्तरीय बैठक रांची जिला स्कूल में आहूत की जायेगी। बैठक में फैयाज अहमद, नुर मोहम्मद अंसारी, मो. यूनुस,निजामुद्दीन, शेख समीद, कुलसुम आरा, मो एजाज अहमद, मो मनोवर हुसैन, खुर्शीद जमाल, शेख मो अंसारी, नूर मोहम्मद आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment