About Us

Sponsor

लिखित आश्वासन पर टूटा शिक्षकों का आमरण-अनशन

दुमका : विभिन्न मांग पर जिला शिक्षा कार्यालय के समीप चल रहा झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्यों का आमरण अनशन दूसरे दिन रविवार को लिखित आश्वासन पर समाप्त हो गया।

शाम को डीएसई अरुण कुमार वार्ता के लिए स्थल पर आए और संघ के पदाधिकारियों के साथ बात की। उन्होंने लिखित आश्वासन दिया कि इस माह के अंत तक सभी शिक्षकों को प्रोन्नति दे दी जाएगी। इसके बाद ही किसी शिक्षक का तबादला किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद शिक्षकों ने अनशन समाप्त कर दिया। जिला अध्यक्ष रसिक बास्की ने कहा कि अनशन के प्रथम दिन जिला शिक्षा अधीक्षक अरुण कुमार की ओर से वार्ता के लिए क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी हरिदत्त ठाकुर व अरुण कुमार ठाकुर को भेजा गया था लेकिन सदस्यों ने वार्ता करने से इन्कार कर दिया। संघ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्याम किशोर ¨सह गांधी ने कहा कि विभाग की ओर से मिले लिखित आश्वासन के बाद अनशन समाप्त किया गया है। अगर विभाग अपने फैसले से पलटता है तो फिर उग्र आंदोलन किया जाएगा। रविवार को अनशन पर बैठने वालों में अश्विनी कुमार, अजीत कुमार, दिलीप कुमार राय, मनमीत कुमार, राजेश कुमार भगत, हरिदास मिर्धा, विनोद प्रसाद साह व जीवानंद यादव बैठे थे। चिकित्सक ने अनशन पर बैठे सदस्यों की स्वास्थ्य जांच की।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();