कोडरमा | जिलेमें बहाल दो प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को जिला स्थापना
समिति ने रद्द कर दिया है। इन शिक्षकों पर पहले से ही जांच चल रही थी। जिन
शिक्षकों की नियुक्ति रद्द की गई है उनमें डोमचांच के बेहराडीह स्थित मध्य
विद्यालय में कार्यरत रेणु कुमारी मरकच्चो के जामू स्थित मध्य विद्यालय में
पदस्थापित रंजू कुमारी शामिल है।
डीएसई प्रबला खेस ने बताया कि जांच के कारण इनके वेतन पर रोक लगी थी। नियुक्ति रद्द किये गये शिक्षिकाओं में रेणु कुमारी गिरिडीह की रहने वाली है। जबकि रंजू कुमारी मरकच्चो की है। जांच के लिए बनाई गई कमेटी में जिन 27 शिक्षकों की नियुक्ति को संदेहास्पद घोषित किया था।
क्याहै मामला : रेणुकुमारी पर पारा शिक्षक के पद पर रहते हुए रेगुलर कोर्स के तहत बीए और बीएड की डिग्री हासिल करने के अलावा रंजू कुमारी पर पारा शिक्षक रहते हुए रेगुलर कोर्स के तहत बीएड की डिग्री प्राप्त करने के आरोप लगे थे। इसकी जांच के लिए विभाग ने संबंधित कॉलेज से पत्राचार कर रिपोर्ट की मांगी थी।
डीएसई प्रबला खेस ने बताया कि जांच के कारण इनके वेतन पर रोक लगी थी। नियुक्ति रद्द किये गये शिक्षिकाओं में रेणु कुमारी गिरिडीह की रहने वाली है। जबकि रंजू कुमारी मरकच्चो की है। जांच के लिए बनाई गई कमेटी में जिन 27 शिक्षकों की नियुक्ति को संदेहास्पद घोषित किया था।
क्याहै मामला : रेणुकुमारी पर पारा शिक्षक के पद पर रहते हुए रेगुलर कोर्स के तहत बीए और बीएड की डिग्री हासिल करने के अलावा रंजू कुमारी पर पारा शिक्षक रहते हुए रेगुलर कोर्स के तहत बीएड की डिग्री प्राप्त करने के आरोप लगे थे। इसकी जांच के लिए विभाग ने संबंधित कॉलेज से पत्राचार कर रिपोर्ट की मांगी थी।
No comments:
Post a Comment