योग्य शिक्षक की नियुक्ति हेतु झारखंड सरकार के ससमय सराहनीय फैसला के लिए हम अभ्यर्थियों की तरफर से रघुवर सरकार को धन्यवाद. पिछली बार की झारखंड शिक्षक पात्रता (जेटेट) में नियुक्ति प्रक्रिया में दसवीं से लेकर बीएड तक की अंकों की गणना के आधार पर शिक्षकों की नियुक्ति की गयी थी, जिसके कारण बहुत सारे योग्य अभ्यर्थी नियुक्ति में पिछड़ गये थे.
झारखंड सरकार ने 2016 के जेटेट परीक्षा के परिणाम में रैंकिंग करके बदलाव लाया है, जो उचित कदम है. इससे योग्य शिक्षक ही नियुक्त हो पायेंगे और परिणामस्वरूप झारखंड में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा. आशा है कि झारखंड सरकार जेटेट 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति ससमय करेगी, ताकि सत्र 2017-18 के बच्चों को लाभ मिल सके.
रंजीत सिंह, बूटी मोड़, रांची
झारखंड सरकार ने 2016 के जेटेट परीक्षा के परिणाम में रैंकिंग करके बदलाव लाया है, जो उचित कदम है. इससे योग्य शिक्षक ही नियुक्त हो पायेंगे और परिणामस्वरूप झारखंड में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा. आशा है कि झारखंड सरकार जेटेट 2016 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की नियुक्ति ससमय करेगी, ताकि सत्र 2017-18 के बच्चों को लाभ मिल सके.
रंजीत सिंह, बूटी मोड़, रांची
No comments:
Post a Comment