हजारीबाग।
राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया
शुरू होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी
है। विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधीक्षक से प्राथमिक व मध्य
विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी मांगी है।
जिला
शिक्षा अधीक्षक से 31 जनवरी तक जानकारी देने को कहा गया है। जिलों से
शिक्षकों की नियुक्ति व प्रोन्नति के बाद रिक्त रहे पदों की जानकारी देने
को कहा गया है। राज्य के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में गत वर्ष शिक्षकों की
नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति व प्रोन्नति से रिक्त रहे पदों की पूरी जानकारी
देने को कहा गया है।
नियुक्ति
प्रक्रिया शिक्षक पात्रता परीक्षा रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू की
जायेगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 20 नवंबर को शिक्षक पात्रता परीक्षा ली
थी। परीक्षा में लगभग 2.55 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए है। रिजल्ट जारी करने
को लेकर टेट के उत्तर पर अभ्यर्थियों द्वारा जतायी गई।
जानकारी
के अनुसार राज्य में वर्ष 2013 में पहली शिक्षक पात्रता परीक्षा हुई थी,
जिसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हुई थी। जनवरी 2016 तक दो चरण में
शिक्षकों की नियुक्ति हुई। कक्षा एक से पांच के लिए 22,850 अभ्यर्थी शिक्षक
पात्रता परीक्षा में सफल हुए थे।
No comments:
Post a Comment