जागरण संवाददाता, चाईबासा : ग्रेड 3 एवं ग्रेड 4 में प्रोन्नति के लिए
जिले के शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच
के लिए प्रखंडवार तिथि तय कर दी गई है। इसके लिए स्कॉट ¨हदी बालिका
विद्यालय को केंद्र बनाया गया है।
इस क्रम में ग्रेड 4 में प्रोन्नति के लिए 17 जनवरी को सदर प्रखंड, खुंटपानी प्रखंड तथा तांतनगर प्रखंड, 18 को चक्रधरपुर व झींकपानी प्रखंड, 19 को जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया, टोंटो व नोवामुंडी, 20 को सोनुवा, गोईलकेरा, गुदड़ी, मनोहरपुर, आनंदपुर, 21 जनवरी को बंदगांव, कुमारडुंगी, मंझारी तथा मंझगांव प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। 22 जनवरी को छूटे हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। उसी प्रकार ग्रेड थ्री में प्रोन्नति के लिए 2008 से 2012 में नियुक्त शिक्षकों-शिक्षिकाओं की जांच 23 जनवरी को होगी जबकि 2013 से 2016 में नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच 24 को की जाएगी।
------------------
कहां कितने शिक्षक
सदर प्रखंड में 146, खुंटपानी में 96, तांतनगर में 54, चक्रधरपुर में 241, झींकपानी में 59, जगन्नाथपुर में 123, हाटगम्हरिया में 35, टोंटो में 41, नोवामुंडी में 54, सोनुवा में 76, गोईलकेरा में 60, गुदड़ी में 16, मनोहरपुर में 98, आनंदपुर में 37, बंदगांव में 92, कुमारडुंगी में 31, मंझारी में 37, तथा मझगांव में कुल 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रोन्नति होना है।
इस क्रम में ग्रेड 4 में प्रोन्नति के लिए 17 जनवरी को सदर प्रखंड, खुंटपानी प्रखंड तथा तांतनगर प्रखंड, 18 को चक्रधरपुर व झींकपानी प्रखंड, 19 को जगन्नाथपुर, हाटगम्हरिया, टोंटो व नोवामुंडी, 20 को सोनुवा, गोईलकेरा, गुदड़ी, मनोहरपुर, आनंदपुर, 21 जनवरी को बंदगांव, कुमारडुंगी, मंझारी तथा मंझगांव प्रखंड के शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। 22 जनवरी को छूटे हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी। उसी प्रकार ग्रेड थ्री में प्रोन्नति के लिए 2008 से 2012 में नियुक्त शिक्षकों-शिक्षिकाओं की जांच 23 जनवरी को होगी जबकि 2013 से 2016 में नियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की जांच 24 को की जाएगी।
------------------
कहां कितने शिक्षक
सदर प्रखंड में 146, खुंटपानी में 96, तांतनगर में 54, चक्रधरपुर में 241, झींकपानी में 59, जगन्नाथपुर में 123, हाटगम्हरिया में 35, टोंटो में 41, नोवामुंडी में 54, सोनुवा में 76, गोईलकेरा में 60, गुदड़ी में 16, मनोहरपुर में 98, आनंदपुर में 37, बंदगांव में 92, कुमारडुंगी में 31, मंझारी में 37, तथा मझगांव में कुल 35 शिक्षक-शिक्षिकाओं की प्रोन्नति होना है।
No comments:
Post a Comment