About Us

Sponsor

हाई स्कूल 17,572 शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव तय

रांची : विभिन्न कोटि के हाई स्कूलों में 17,572 सहायक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होते ही विवाद उत्पन्न हो गया है। परीक्षा प्रक्रिया में कई शर्तो का विरोध हो रहा है। कई विरोध वाजिब भी है। इसे लेकर नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव होना लगभग तय हो गया है।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने इसे लेकर विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया है।
इसके तहत, गणित तथा भौतिकी, इतिहास तथा नागरिक शास्त्र, जीव विज्ञान तथा रसायन शास्त्र विषयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए दोनों विषयों में अलग-अलग 45 फीसद अंक होने की अनिवार्यता समाप्त की जाएगी। अब दोनों विषयों में से किसी एक में यह अंक अनिवार्य किया जाएगा। हालांकि राज्य सरकार को इसके लिए नियमावली में बदलाव करना होगा। वहीं, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से भी कुछ त्रुटियां हुई हैं, जिन्हें भी दूर किया जाएगा। मसलन, संगीत विषय में भी बीएड तथा उर्दू शिक्षक में स्नातकोत्तर की योग्यता।
इधर, इन शर्तो के विरोध में अभ्यर्थियों ने नामकुम स्थित आयोग कार्यालय के अलावा प्रोजेक्ट भवन सचिवालय का घेराव किया। सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सचिवालय का मुख्य द्वार लगभग एक घंटे तक जाम रखा। इस क्रम में अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री नीरा यादव को भी घेरने का असफल प्रयास किया। बाद में अभ्यर्थियों की सचिव आराधना पटनायक से वार्ता कराई गई, जिसमें उन्होंने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। इससे पहले, प्रतियोगी छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भी सचिव से मिलकर त्रुटियों की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। प्रतिनिधिमंडल में ओमप्रकाश महतो, कमलेश कमल व भुवनेश्वर गोराई आदि शामिल थे।
निगेटिव मार्किंग हटाने में पेंच
हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में निगेटिव मार्किंग के प्रावधान हटाने में पेंच है। यह प्रावधान हटाने को लेकर विभाग के पदाधिकारियों ने आयोग से बात की थी। इसपर बताया गया कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की नियमावली में ही निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, जिसके तहत सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं में इसे शामिल किया जाता है।
शारीरिक शिक्षक के लिए बीपीएड ही जरूरी

शारीरिक शिक्षक नियुक्ति के लिए बीएड के बजाय शारीरिक शिक्षा में डिग्री (बीपीएड) ही अनिवार्य योग्यता होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को इस संबंध में शुद्धि पत्र जारी कर दिया। शारीरिक शिक्षक नियुक्त होने के लिए कला या विज्ञान या वाणिज्य में न्यूनतम 45 फीसद (अनुसूचित जाति व जनजाति 40 फीसद) अंक के साथ स्नातक व बीपीएड योग्यता अनिवार्य होगी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();