जागरण संवाददाता, सरायकेला : जिले के नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने
मंगलवार को उपायुक्त के श्रीनिवासन को आर्थिक तंगी से अवगत कराया और वेतन
भुगतान करने की गुहार लगाई।
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से कहा कि उनकी नियुक्ति के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था जो निर्धारित समय पर दे चुके हैं। परंतु तीन महीने गुजरने के बाद भी उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलने गए तो उन्होंने स्पष्ट कहा दिया कि वे वेतन नहीं दे सकते हैं। ज्ञापन देने जिला समाहरणालय आनेवालों में इमदादुल्ला हक, शेख मोहम्मद अली, मनोज कुमार प्रामाणिक, अलमा भेंगरा, र¨वद्र नाथ, राम मोहन मुंडा, सुचिता कोंगारी, बहामनी सुरीन, प्रीतिलता, हन्ना पुर्ती, दीपा बलमुचू, शिवनाथ ¨सह मुंडा शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से कहा कि उनकी नियुक्ति के संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था जो निर्धारित समय पर दे चुके हैं। परंतु तीन महीने गुजरने के बाद भी उनकी स्थिति स्पष्ट नहीं की गई है। वेतन भुगतान को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक से मिलने गए तो उन्होंने स्पष्ट कहा दिया कि वे वेतन नहीं दे सकते हैं। ज्ञापन देने जिला समाहरणालय आनेवालों में इमदादुल्ला हक, शेख मोहम्मद अली, मनोज कुमार प्रामाणिक, अलमा भेंगरा, र¨वद्र नाथ, राम मोहन मुंडा, सुचिता कोंगारी, बहामनी सुरीन, प्रीतिलता, हन्ना पुर्ती, दीपा बलमुचू, शिवनाथ ¨सह मुंडा शामिल थे।
No comments:
Post a Comment