गिरिडीह | जिलास्तरीयशिक्षक समागम-2016 गुरुवार (15 दिसंबर) को पूर्वाह्न
11 बजे से गिरिडीह स्टेडियम में होना तय हुआ है। शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक
गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रखंड स्तर पर चयनित अव्वल आए
शिक्षकों-शिक्षिकाओं का जुटान होगा।
इनडोर, आउटडोर खेलकूद के साथ कई अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित प्रतिस्पर्धाएं शामिल होंगी। जिलास्तर पर चयनित शिक्षक-शिक्षिकाएं राज्यस्तरीय शिक्षक समागम में भाग लेंगे। इसकी सूचना एडीपीओ पियूष कुमार ने दी।
इनडोर, आउटडोर खेलकूद के साथ कई अन्य शैक्षणिक गतिविधियों पर आधारित प्रतिस्पर्धाएं शामिल होंगी। जिलास्तर पर चयनित शिक्षक-शिक्षिकाएं राज्यस्तरीय शिक्षक समागम में भाग लेंगे। इसकी सूचना एडीपीओ पियूष कुमार ने दी।
No comments:
Post a Comment