335 केंद्रों पर 2.50 लाख विद्यार्थी कल देंगे परीक्षा - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 19 November 2016

335 केंद्रों पर 2.50 लाख विद्यार्थी कल देंगे परीक्षा

रांची : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) 20 नवंबर को होगी. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा से संबंधित आवश्यक सामग्री सभी जिलों को भेज दी गयी है. परीक्षा को लेकर राज्य भर के नौ जिला में 335 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. कक्षा एक से पांच व छह से आठ के लिए परीक्षा एक ही दिन होगी. इसके लिए 2,50,377 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. कक्षा एक से पांच में 90,387 व कक्षा छह से आठ में 1,59,990 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को सभी जिलों में केंद्राधीक्षक की बैठक हुई. इसमें केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. रांची में जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. रांची में 82 परीक्षा केंद्र पर लगभग 44 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.    राज्य में सबसे अधिक परीक्षार्थी रांची व सबसे कम लोहरगा जिले में हैं. परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को ढाई घंटे का समय दिया जायेगा. परीक्षा को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा सभी जिलों को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. पर्यवेक्षक परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रिपोर्ट देंगे. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा भी कार्यालय में परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. 
 
ले जा सकते ओएमआर शीट की कॉपी 
परीक्षार्थी ओएमआर शीट की कॉपी ले जा सकेंगे.  परीक्षार्थियों को कार्बन लेस ओएमआर शीट दी जायेगी. ओएमआर शीट में कार्बन नहीं होने के बाद भी शीट की दूसरी प्रति पर सभी जानकारी अंकित होगी. परीक्षार्थी ओएमआर शीट की दूसरी प्रति घर ले जा सकेंगे.  वर्ष 2013 में हुई शिक्षक पात्रता परीक्षा में परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट ले जाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. ओएमआर शीट में गलत जानकारी देने के कारण बाद में लगभग 16 हजार परीक्षार्थियों का रिजल्ट रिजेक्ट हो गया था. जबकि इसमें से लगभग आठ हजार परीक्षार्थी टेट में सफल थे.
 
60% अंक लाना अनिवार्य 
परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए  सामान्य वर्ग के लिए  न्यूनतम अंक 60 फीसदी है. जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति व नि:शक्त अभ्यर्थियों को 52 फीसदी अंक लाना होगा. शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट दिसंबर अंत तक जारी होने की संभावना है. टेट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले वर्ष प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की जायेगी.
 
इन जिलों में होगी परीक्षा 
शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए नौ जिलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.   रांची, लोहरदगा, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, दुमका, देवघर, जमशेदपुर व चाईबासा में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. रांची का परीक्षा केंद्र बोकारो हाेगा.  दूसरे राज्य के परीक्षार्थियों के लिए    रांची, धनबाद, बोकारो व जमशेदपुर में परीक्षा केंद्र बनाया गया है.  परीक्षार्थियों को केंद्र पर एक घंटा पहले पहुंचना अनिवार्य होगा. 
 
तैयारी पूरी, जिलों को भेज दी गयी है सामग्री

शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी जिलों को आवश्यक सामग्री भेज दी गयी है. कक्षा एक से पांच व छह से आठ तक मिलाकर लगभग 2.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा को लेकर 335 केंद्र बनाये गये हैं. जैक में भी परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. रजनीकांत वर्मा, जैक सचिव

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved