कल जेटेट की परीक्षा, जिले में बनाए गए हैं 27 केंद्र - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Saturday 19 November 2016

कल जेटेट की परीक्षा, जिले में बनाए गए हैं 27 केंद्र

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से आयोजित होने वाली दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा रविवार को होगी। परीक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह ने बताया कि बोकारो में लगभग 17600 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
इसके लिए बोकारो जिला में कुल 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मजिस्ट्रेट लेवल की एक बैठक आज होगी, जिसमें इनकी जिम्मेदारी तय की जाएगी। परीक्षा हॉल में एडमिट कार्ड और ब्लैक या ब्लू पेन के अलावा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या अतिरिक्त कागज ले जाना वर्जित है। जेटेट में पास होने के लिए सामान्य कैटेगरी के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 52 प्रतिशत अंक अनिवार्य होगा।

हिंदीऔर अंग्रेजी में होंगे प्रश्न पत्र

प्रश्नपत्रहिंदी अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में होंगे। अभ्यर्थी दोनों वर्ग की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित होंगे। जेटेट में उत्तीर्ण होने के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थी को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। वहीं एससी, एसटी, ओबीसी नि:शक्त के लिए 52 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा।

ढाई घंटे की होगी परीक्षा

इसबार परीक्षा में सवालों का जवाब देने के लिए ढाई घंटे समय दिए जाएंगे। बता दें कि फर्स्ट जेटेट में डेढ़ घंटे का समय दिया गया था। इसमें पांच विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए कुल 150 अंक निर्धारित होंगे। उर्दू सहायक शिक्षक के लिए उर्दू अंग्रेजी की परीक्षा होगी। वहीं हिंदी सहायक शिक्षक के लिए हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में पास शिक्षकों का ही प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षक पद पर नियुक्ति होगी।

श्रुतिलेखक की व्यवस्था

जैककी ओर से पहले ही निर्देश जारी किया जा चुका है कि वैसे दिव्यांग जो लिखने में असमर्थ हैं, वे श्रुति लेखक प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिविल सर्जन या जिला शल्य चिकित्सा पदाधिकारी से जारी प्रमाणपत्र (दिव्यांगता प्रतिशत के साथ) देना होगा। यह प्रमाण पत्र 20 नवंबर से पहले आवेदन के साथ डीईओ कार्यालय को सुपुर्द करना है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved