About Us

Sponsor

मुखिया नए पारा शिक्षकों की बहाली का विरोध करेगा : मनोज

शनिवार को धनबाद जिला शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक महासंघ का एक प्रतिनिधि मंडल निरंजन कुमार दे एवं सुभाष चटर्जी के नेतृत्व में गोविंदपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह खरनी पंचायत के मुखिया मनोज हाड़ी से मिलकर पारा शिक्षकों के आंदोलन में सहयोग करने का आग्रह किया।
पारा शिक्षकों ने हाड़ी को बताया कि बिहार, छत्तीसगढ़, यूपी एवं अन्य राज्यों में शिक्षा मित्र एवं पारा शिक्षकों को वहां की सरकार ने समायोजन कर स्थायी शिक्षक बना दिया है। झारखंड में शिक्षा अधिकार कानून लागू होने के पूर्व ही पारा शिक्षकों की बहाली हुई है। पारा शिक्षकों पर विभाग द्वारा जबरन टेट परीक्षा थोपी जा रही है।

शिक्षा अधिकार कानून के अनुसार कानून लागू होने के पूर्व बहाल हुए शिक्षकों पर टेट परीक्षा अनिवार्य नहीं है। 15 वर्षों तक सेवा देने के बाद सरकार हम पारा शिक्षकों को हटाने की धमकी दे रही है। अब जिले के सभी मुखिया से न्याय की उम्मीद लेकर आया हूं। इस पर मुखिया हाड़ी ने पारा शिक्षकों की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि कोई भी मुखिया पारा शिक्षकों के आंदोलन जारी रहने तक अपनी-अपनी पंचायतों में पारा शिक्षकों की बहाली नहीं होने देगा। मुखिया नए पारा शिक्षकों की बहाली का विरोध करेगा। मौके पर सुभाष चटर्जी, मृत्यंजय पांडेय, नसीम मिर्जा, ओम प्रकाश सिंह, उमेश रविदास, मंसूर अंसारी, श्याम सुंदर गोस्वामी, रामदयाल महतो, नरेश रवानी, डालू राम साव आदि मौजूद थे।

पाराशिक्षकों ने लिया हड़ताल जारी रखने का निर्णय

पाराशिक्षक महासंघ गोविंदपुर प्रखंड के शिक्षा मित्र/पारा शिक्षकों की एक बैठक शनिवार को दिलीप राय की अध्यक्षता में बिराजपुर संकुल में हुई। बैठक में हड़ताल जारी रखने का निर्णय लिया गया। पारा शिक्षकों ने एक स्वर से कहा कि सरकार में हिम्मत है तो बरखास्त करके दिखाएं। हम पारा शिक्षक धमकियों से डरनेवाले नहीं हैं। मौके पर नरसिंह पांडेय, कार्तिक महतो, परमेश्वर नापित, राजकुमार साव, संजीत साव, रोशन पांडेय, रामेश्वर रजवार, हीरालाल महतो, शंकर रजवार, नंदलाल महतो, ललितेश्वर महतो, प्रेमानंद रजवार, निवास मंडल आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();