जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में बहाल 135 शिक्षकों के टेट (शिक्षक
पात्रता परीक्षा) प्रमाण पत्र फर्जी हैं। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने
धनबाद के डीएसई कार्यालय को यह जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि इन
शिक्षकों के प्रमाण पत्र जैक से निर्गत नहीं हैं।
जैक इससे पहले भी 9 शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र को फर्जी बता चुका है। हालांकि बाद में उसने कहा था कि उनमें से तीन को टंकन भूल की वजह से फर्जी प्रमाण पत्र वालों की सूची में डाल दिया गया था। गौरतलब है कि जैक ने टेट 2012 में सफल सभी उम्मीदवारों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की थी। उसमें इन 144 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का जिक्र नहीं है। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने काफी पहले बता दिया था बड़ी संख्या में शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र फर्जी हैं। जैक की ओर से डीएसई कार्यालय को दी गई जानकारी से दैनिक भास्कर की खबर पर मुहर लग गई है।
संजू कुमारी (109), सुनीता कुमारी (110), नीलम कुमारी (107), पिंटू कुमार (107), अर्चना कुमारी (108), पंकज कुमार (112), बिपिन शर्मा (114), त्रिपुरारी प्रसाद (112), रंजन कुमार (112), मिथलेश कुमार (110), डेजी कुमारी (113), सोनी (108), अमोल शंकर (118), कुंदन कांत (114), सुनील कुमार सिंह (110), कौशलेंद्र (108), रंजना (107), अशोक शर्मा (106), सोनी कुमारी (107), अखिलेश सिंह (108), शंभु शरण मिश्रा (110), तिलेश्वर तिवारी (105), महेश (105), रुक्मिणि (110), उमेश यादव (107), राजेश (108), सुभाष देव (106), उषा पासवान (107), दीपक (107), रिंकू (109), साजिद मंसूर (110), मंजर आलम (109), पूनम कुमारी (114), अमरेंद्र कुमार (116), निरंजन कुमार (120), सरिता कुमारी (123), मोनी कुमारी (128), माला कुमारी (122), अशोक कुमार यादव (122), विकास कुमार (115), अविनाश कुमार (111), दशरथ यादव (107), मनीष कुमार गुप्ता (107), रानी कुमारी (110), ब्रजेंद्र कुमार (102), मेनका कुमारी (99), मनोज कुमार (114), रमेश कुमार (120), राजेंद्र साहू (107), लालू यादव (108), टुन्नू कुमार (105), शोभा कुमारी (120), रामदेव यादव (120), अमल कुमार (120), ममता शांडिल्य (120), धर्मेंद्र कुमार (120), संजीत कुमार (112), दिव्या भारती (107), सुरेश यादव (110), रवि कुमार (107), तबरेज आलम (109), अरुण पासवान (106), सिंपी कुमारी (116), प्रिया कुमारी (117), प्रियंका कुमारी (1150, राहुल कुमार (118), अनिल कुमार पांडेय (109), राजा बाबू (113), अजीत चौधरी (112), संदीप चौधरी (112), राजकिशोर (110), शिवशंकर चौधरी (108), राजीव रंजन (108), सुनीता कुमारी (118), सुजाता कुमारी (82), रामकृष्णा विनायकम (), प्रियंका कुमारी (109), नरेश कुमार (105), रेणु कुमारी (108), अरुण (108), विक्रम अमरेंद्र (110), मनोज कुमार (106), शांति पांडेय (122), नागेश्वर प्रसाद यादव (115), मनोज यादव (108), अर्जुन कुमार सिंह (121), मिथिलेश शर्मा (108), शिव शंकर (121), सुनील (105), रामाशीष (116), दिलीप कुमार (110), ममता (109), अंजना साही (115), कुमार अभय (108), राजीव रंजन (103), आशा कुमारी (112), राजेश कुमार (118), सीमा कुमारी (123), अमित यादव (87), संजय यादव (104), पंकज (109), विशाल कुमार (110), दीपेश रोशन (107), रंधीर कुमार (109), मनोज (125), अनुग्रह कुमार (108), रजनीश सिंह (119), रजनीश भारती (113), कमलेश (105), बिंदू कुमारी (105), कृष्णा रंजन पांडेय (107), कन्हैया पांडेय (109), दीपक पांडेय (99), सुजीत पांडेय (103), अजय कुमार (119), मंगल मूर्ति (126), शैलेंद्र कुमार (113), दीपक पांडेय (97), सुनील (102), बिंदू कुमारी (109), मिथिलेश (107), सिंपी (111), साेनी (104), सुजीत पांडेय (95), ब्रजेंद्र (105), कन्हैया (108), राहुल (101), प्रियंका (111), कुंदन कांत (106), विकास (90), रंजन (103), ममता (107), अमल (95), प्रियंका (109)।
(नोट: ब्रैकेट में टेट के प्राप्तांक, जिसके आधार पर नियुक्ति की गई।)
कक्षा एक से पांच तक के लिए बहाल हुए हैं सभी : जिनशिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं, वे सभी कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई कराने के लिए बहाल किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने उन सभी की नियुक्ति किसी-न-किसी प्राथमिक या मध्य विद्यालयों में की है। ये कुछ माह से वहां बच्चों को पढ़ा भी रहे हैं। हालांकि उनके प्रमाण पत्रों पर संदेह होने से शिक्षा विभाग ने उनका वेतन भुगतान रोके रखा है।
अबतक 158 नियुक्तियों में गड़बड़ी का खुलासा: प्राथमिकऔर मध्य विद्यालयों के लिए कुल 945 शिक्षक नियुक्त किए गए थे। इनमें से अब तक 158 की नियुक्ति फर्जी प्रमाण पत्राें के आधार पर होने का खुलासा हो चुका है। 23 शिक्षकों को बर्खास्त भी किया जा चुका है। उनमें 6 के टेट प्रमाण पत्र फर्जी थे, 5 की नियुक्ति नर्सरी ट्रेनिंग के आधार पर कर ली गई थी, जबकि 12 के मैट्रिक या इंटर के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।
जैक इससे पहले भी 9 शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र को फर्जी बता चुका है। हालांकि बाद में उसने कहा था कि उनमें से तीन को टंकन भूल की वजह से फर्जी प्रमाण पत्र वालों की सूची में डाल दिया गया था। गौरतलब है कि जैक ने टेट 2012 में सफल सभी उम्मीदवारों की जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड की थी। उसमें इन 144 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों का जिक्र नहीं है। गौरतलब है कि दैनिक भास्कर ने काफी पहले बता दिया था बड़ी संख्या में शिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र फर्जी हैं। जैक की ओर से डीएसई कार्यालय को दी गई जानकारी से दैनिक भास्कर की खबर पर मुहर लग गई है।
संजू कुमारी (109), सुनीता कुमारी (110), नीलम कुमारी (107), पिंटू कुमार (107), अर्चना कुमारी (108), पंकज कुमार (112), बिपिन शर्मा (114), त्रिपुरारी प्रसाद (112), रंजन कुमार (112), मिथलेश कुमार (110), डेजी कुमारी (113), सोनी (108), अमोल शंकर (118), कुंदन कांत (114), सुनील कुमार सिंह (110), कौशलेंद्र (108), रंजना (107), अशोक शर्मा (106), सोनी कुमारी (107), अखिलेश सिंह (108), शंभु शरण मिश्रा (110), तिलेश्वर तिवारी (105), महेश (105), रुक्मिणि (110), उमेश यादव (107), राजेश (108), सुभाष देव (106), उषा पासवान (107), दीपक (107), रिंकू (109), साजिद मंसूर (110), मंजर आलम (109), पूनम कुमारी (114), अमरेंद्र कुमार (116), निरंजन कुमार (120), सरिता कुमारी (123), मोनी कुमारी (128), माला कुमारी (122), अशोक कुमार यादव (122), विकास कुमार (115), अविनाश कुमार (111), दशरथ यादव (107), मनीष कुमार गुप्ता (107), रानी कुमारी (110), ब्रजेंद्र कुमार (102), मेनका कुमारी (99), मनोज कुमार (114), रमेश कुमार (120), राजेंद्र साहू (107), लालू यादव (108), टुन्नू कुमार (105), शोभा कुमारी (120), रामदेव यादव (120), अमल कुमार (120), ममता शांडिल्य (120), धर्मेंद्र कुमार (120), संजीत कुमार (112), दिव्या भारती (107), सुरेश यादव (110), रवि कुमार (107), तबरेज आलम (109), अरुण पासवान (106), सिंपी कुमारी (116), प्रिया कुमारी (117), प्रियंका कुमारी (1150, राहुल कुमार (118), अनिल कुमार पांडेय (109), राजा बाबू (113), अजीत चौधरी (112), संदीप चौधरी (112), राजकिशोर (110), शिवशंकर चौधरी (108), राजीव रंजन (108), सुनीता कुमारी (118), सुजाता कुमारी (82), रामकृष्णा विनायकम (), प्रियंका कुमारी (109), नरेश कुमार (105), रेणु कुमारी (108), अरुण (108), विक्रम अमरेंद्र (110), मनोज कुमार (106), शांति पांडेय (122), नागेश्वर प्रसाद यादव (115), मनोज यादव (108), अर्जुन कुमार सिंह (121), मिथिलेश शर्मा (108), शिव शंकर (121), सुनील (105), रामाशीष (116), दिलीप कुमार (110), ममता (109), अंजना साही (115), कुमार अभय (108), राजीव रंजन (103), आशा कुमारी (112), राजेश कुमार (118), सीमा कुमारी (123), अमित यादव (87), संजय यादव (104), पंकज (109), विशाल कुमार (110), दीपेश रोशन (107), रंधीर कुमार (109), मनोज (125), अनुग्रह कुमार (108), रजनीश सिंह (119), रजनीश भारती (113), कमलेश (105), बिंदू कुमारी (105), कृष्णा रंजन पांडेय (107), कन्हैया पांडेय (109), दीपक पांडेय (99), सुजीत पांडेय (103), अजय कुमार (119), मंगल मूर्ति (126), शैलेंद्र कुमार (113), दीपक पांडेय (97), सुनील (102), बिंदू कुमारी (109), मिथिलेश (107), सिंपी (111), साेनी (104), सुजीत पांडेय (95), ब्रजेंद्र (105), कन्हैया (108), राहुल (101), प्रियंका (111), कुंदन कांत (106), विकास (90), रंजन (103), ममता (107), अमल (95), प्रियंका (109)।
(नोट: ब्रैकेट में टेट के प्राप्तांक, जिसके आधार पर नियुक्ति की गई।)
कक्षा एक से पांच तक के लिए बहाल हुए हैं सभी : जिनशिक्षकों के टेट प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं, वे सभी कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई कराने के लिए बहाल किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने उन सभी की नियुक्ति किसी-न-किसी प्राथमिक या मध्य विद्यालयों में की है। ये कुछ माह से वहां बच्चों को पढ़ा भी रहे हैं। हालांकि उनके प्रमाण पत्रों पर संदेह होने से शिक्षा विभाग ने उनका वेतन भुगतान रोके रखा है।
अबतक 158 नियुक्तियों में गड़बड़ी का खुलासा: प्राथमिकऔर मध्य विद्यालयों के लिए कुल 945 शिक्षक नियुक्त किए गए थे। इनमें से अब तक 158 की नियुक्ति फर्जी प्रमाण पत्राें के आधार पर होने का खुलासा हो चुका है। 23 शिक्षकों को बर्खास्त भी किया जा चुका है। उनमें 6 के टेट प्रमाण पत्र फर्जी थे, 5 की नियुक्ति नर्सरी ट्रेनिंग के आधार पर कर ली गई थी, जबकि 12 के मैट्रिक या इंटर के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए।
No comments:
Post a Comment