About Us

Sponsor

2204 शिक्षकों के प्रोमोशन की सूची सार्वजनिक

जमशेदपुर. राज्य के प्राथमिक अौर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को प्रोमोशन दिया गया है. जिले के 2,204 शिक्षकों के नाम की सूची शनिवार को विभाग की अाधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी. इसके साथ ही सभी बीआरसी को भी उन शिक्षकों के नाम को मेल कर दिया गया है जिन्हें प्रोमोट करना है.
वेबसाइट पर जारी सूची के जरिये कोई भी शिक्षक यह देख सकेंगे कि उनके नाम को प्रोमोशन की सूची में शामिल किया गया है कि नहीं. इस सूची में ग्रेड 2, ग्रेड 4 अौर प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति की सूची है. फिलहाल इस सूची में 2,204 शिक्षकों के नाम शामिल हैं, लेकिन दावे अौर आपत्ति आने के बाद इस सूची में आंशिक बदलाव भी संभव है.

जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा है कि अगर किसी शिक्षक को सूची में किसी प्रकार की त्रुटि दिखे या उन्हें दावा या आपत्ति दर्ज करनी है तो एक सप्ताह के भीतर जिला शिक्षा विभाग कार्यालय में दावा अौर आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं  गौरतलब है कि राज्य के शिक्षकों को लंबे अरसे के बाद उन्हें प्रोमोशन का लाभ दिया जा रहा है. प्रोमोशन की सूची में उन शिक्षकों का नाम नहीं है जो वर्षों से कार्यरत हैं, लेकिन उनकी बहाली अनुकंपा के आधार पर हुई थी. इसके खिलाफ अनुकंपा पर बहाल शिक्षक हाइकोर्ट जा चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();