About Us

Sponsor

परियोजनाकर्मियों की बर्खास्तगी स्थगित प्रोजेक्ट अफसरों ने हड़ताल समाप्त की

जमशेदपुर. पिछले डेढ़ माह से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के कर्मचारियों ने मंगलवार को हड़ताल स्थगित कर दी। यह घोषणा सोमवार को स्कूली शिक्षा सह साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक से मिले उस आश्वासन के बाद की गई, जिसमें पटनायक ने कहा छठे वेतनमान देने की कार्यवाही चल रही है।

10 दिसंबर तक कार्यवाही पूरी होने की संभावना है। अन्य मांगों पर झारखंड शिक्षा परियोजना के निदेशक से बात कर सकते हैं। झारखंड शिक्षा परियोजना कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव शरण ने बताया परियोजना निदेशक राजधानी से बाहर हैं, लेकिन मंगलवार को उनसे मोबाइल पर बात हुई, जिसमें उन्होंने मांगों पर समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। सभी की सहमति के बाद हड़ताल स्थगित कर दी गई। परियोजना कर्मियों की हड़ताल वापसी का सबसे अधिक फायदा पूर्वी सिंहभूम जिले के उन 197 परियोजना कर्मियों को हुआ है जिन्हें जिला चयन समिति ने बर्खास्त कर दिया था।
इस समझौते के बाद झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कर्मचारियों की बर्खास्तगी से संबंधित आदेश को स्थगित कर दिया। इससे संबंधित पत्र सभी डीएसई को दे दिया गया है। सरकार के इस निर्णय के बाद परियोजना कर्मी बुधवार से अपने-अपने जिलों में योगदान देंगे। प्रशासी पदाधिकारी से मिलने वालों में अभिनव कुमार, सचिन कुमार, रतन श्रीवास्तव शामिल थे।
70 प्रतिशत पारा शिक्षकों के लौटने का दावा
सरकार द्वारा पारा शिक्षकों को हड़ताल से लौटने के लिए दिए अल्टीमेटम का मंगलवार को अंतिम दिन था। लेकिन इस चेतावनी के बाद भी शिक्षकों ने हड़ताल जारी रखी और स्कूल से दूर रहे। जिला शिक्षा अधीक्षक के अनुसार मंगलवार तक 70 प्रतिशत से अधिक पारा शिक्षक काम पर लौट गए हैं और बाकी भी जल्द ही काम पर लौट आएंगे।
पारा शिक्षक संघ ने डीएसई के दावे को गलत बताया। उनकी माने तो जबतक सरकार उनकी सभी मांगों को नहीं मानती हड़ताल से लौटने का सवाल ही नहीं उठता है। संघ के जिला अध्यक्ष सुमित तिवारी ने कहा यह परिवार के भरण-पोषण की लड़ाई है। पारा शिक्षक इस लड़ाई को जीते बिना पीछे नहीं हट सकते हैं।​

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();