About Us

Sponsor

20 शिक्षकों के सर्टिफिकेट निकले फर्जी, फर्जीवाड़ा करनेवाले शिक्षकों पर होगा केस

रांची/धनबाद.जिले के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में बहाल किए गए 20 शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी हैं। ये सभी कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई के लिए नियुक्त किए गए थे। डीएसई ऑफिस में प्रमाण पत्रों की जांच में यह खुलासा हुआ है।
डीएसई विनीत कुमार ने मंगलवार को समाहरणालय में हुई जिला स्थापना समिति की बैठक में ऐसे शिक्षकों की सूची पेश की। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीसी आंजनेयुलु दोड्डे ने उन सभी के खिलाफ एफआईआर करने का आदेश दिया।
12 प्रमाण पत्र निकले फर्जी
डीएसई ने बताया कि एक-दो दिनों में एक विशेष पदाधिकारी के जरिए एफआईआर दर्ज करा दी जाएगी। जांच में पता चला कि 20 नवनियुक्त शिक्षकों में से 12 के प्रमाण पत्र फर्जी निकले। उनमें से छह ने फर्जी टेट प्रमाण पत्र और छह ने मैट्रिक के फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल कर ली थी। इनके अलावा 8 शिक्षकों ने मार्कशीट में छेड़छाड़ की थी। इनमें से सात ने मैट्रिक या इंटर की परीक्षा थर्ड डिविजन से पास की थी। लेकिन अंकों को अधिक दिखाकर वे मेरिट लिस्ट में शामिल हो गए। एक को टेट में 103 अंक मिले थे, लेकिन उसने इसे बढ़ाकर 137 दिखा दिया था।
जैक ने पहले बताया था फर्जी
नवनियुक्त शिक्षकों में तीन ऐसे भी हैं, जिनके टेट प्रमाण पत्र को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने फर्जी बता दिया था, जबकि वे असल में सही थे। जैक ने बाद में धनबाद के डीएसई ऑफिस को पत्र भेजकर बताया कि टंकन भूल की वजह से उन तीन शिक्षकों के नाम फर्जीवाड़ा करनेवाले शिक्षकों की सूची में शामिल हो गए थे। इसके बाद डीएसई ऑफिस ने उन तीनों के प्रमाण पत्र फिर से जांच के लिए जैक के पास भेजे हैं। गौरतलब है कि जैक ने पहले चरण में 9 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों को फर्जी बताया था, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।
टंकन भूल से चार शिक्षकों की बहाली पर चुप्पी
नियुक्ति प्रक्रिया की जांच में यह भी खुलासा हुआ था कि चार शिक्षकों की नियुक्ति निर्धारित मेधा क्रमांक के विपरीत हुई है। इसके बाद जिला शिक्षा विभाग कह रहा है कि टंकन भूल से उन चारों की नियुक्ति हो गई थी। विभाग ने पहले कहा था कि जिला स्थापना समिति की बैठक में इस भूल को सुधार लिया जाएगा। लेकिन, मंगलवार की बैठक में विभाग ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी। ...तो क्या उन चारों को बचाने की कोशिश हो रही है?
इनका क्या है कहना
धनबाद के डीएसई विनीत कुमार ने कहा है कि फर्जी तरीके से नौकरी हासिल करनेवाले 20 शिक्षकों के खिलाफ उपायुक्त ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। जल्द ही जिला स्तर पर एक पदाधिकारी नियुक्त कर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();