About Us

Sponsor

हड़ताली शिक्षकों ने पूर्व शिक्षा मंत्री को दिया ज्ञापन

सिसई : सिसई बीआरसी के पास हड़ताल पर बैठे पारा शिक्षकों, वीआरपी ,सीआरपी ने सिसई की पूर्व विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव से मंगलवार को मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। कर्मियों ने कहा कि राज्य सरकार अनुबंध कर्मियों के साथ अन्याय कर रही है।
समान कार्य के लिए समान वेतन न देकर सिर्फ उलझाने का काम कर रही है। पारा शिक्षक ,सीआरपी , बीआरपी आठ दस सालों से कम मानदेय में सेवा देते आ रहे हैं। समस्या सुनने के बाद गीताश्री उरांव ने कहा कि पारा शिक्षकों की समस्या से वे शिक्षा सचिव को अवगत कराएंगी। एवं कुछ अच्छा निर्णय हो इसका पहल करेंगी। कहा कि पारा शिक्षकों के हित में उनके कार्यकाल में बहुत हद तक सकारात्मक कार्य किए गये थे पर वर्तमान सरकार उसे सिर्फ देख रही है। पारा शिक्षकों पर लाठी बरसा कर घिनौने कार्य कर रही है। वहीं धरना पर बैठे पारा शिक्षकों ने रांची में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर घायल करने वाले पुलिस कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();