जासं, गोड्डा : सदर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कदवा के सहायक अध्यापक सूर्यकुमार यादव के स्थानांतरण के लिए ग्रामीणों ने पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव को पत्र लिखा है। पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि
उक्त विद्यालय में करीब डेढ़ सौ बच्चे नामांकित हैं। इस विद्यालय में एक सरकारी अध्यापक सहदेव साह एवं दो सहायक अध्यापक सूर्य कुमार यादव एवं जीतलाल सोरेन पदस्थापित हैं। सभी शिक्षक समय पर विद्यालय आकर बायोमेट्रिक से अपना हाजिरी बना लेते हैं। सहदेव साह एवं जीतलाल स्वयं द्वारा समय पर विद्यालय में रहकर बच्चों का पठन-पाठन कराते हैं। आरोप है कि सूर्यकुमार यादव बायोमेट्रिक में हाजिरी बनाकर विद्यालय से गायब हो जाता है। ग्रामीणों ने विधायक से सूर्यकुमार यादव का स्थानांतरण अन्य विद्यालय में कर देने की मांग की है। हालांकि इस मामले में आरोपित शिक्षक से बयान लेने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।स्कूल की मूलभूत समस्याओं को समाधान कराएं विधायक : कदवा गांव के ग्रामीणों ने विधायक प्रदीप यादव से स्कूल की मूलभूत समस्याओं का समाधान करवाने का आग्रह किया है। स्कूल परिसर में किचन सेट का निर्माण, विद्यालय परिसर में चहारदीवारी का निर्माण, विद्यालय भवन परिसर में दो कमरा का निर्माण आदि कराने की भी मांग की गई है। आवेदन कर्ताओं में मुनेश्वर यादव, रामविलास यादव, राजेश यादव, मेघलाल यादव, लालू यादव, हरेकृष्ण यादव, परमेश्वर यादव, प्रहलाद यादव, योगेंद्र यादव, रामदुलार यादव, सुखदेव यादव, निर्मल यादव, राजेश यादव, मटका टुडू, देवलाल टुडू, श्यामलाल टुडू, ईश्वर हांसदा, मनोज टुडू, रूपलाल टुडू, प्रेमलाल हांसदा, सुरेंद्र हंसदा, चांदमुनि मुर्मू, पटवारी सोरेन, विनोद कुमार गुड्डू, नरेश साह, दिगंबर यादव, कार्तिक मिर्धा सहित दर्जनों ग्रामीणों शामिल थे।
---
स्कूल में नौ जुलाई से बंद है एमडीएम : ग्रामीणों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय कदवा में बच्चों को एमडीएम के तहत खाना नही मिलने की कई दिनों से सूचना मिल रही थी। लगातार स्कूल में एमडीएम नही बनने के कारण सोमवार को ग्रामीण स्कूल परिसर पहुंचे। जब ग्रामीण स्कूल पहुंचे तो प्रधानाध्यापक अनुपस्थित थे। स्कूल परिसर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तरह तरह की चर्चा हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि नौ जुलाई से स्कूल में एमडीएम बंद है। शिक्षकों ने बच्चों को एमडीएम योजना का चावल बेचकर रुपये का बंदरबांट कर लिया है। ग्रामीणों ने प्रेस के माध्यम से शिक्षा विभाग के अधिकारी से मामले की जांच व दोषी के कर्मी विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment