जागरण संवाददाता, गिरिडीह : जिला परियोजना कार्यालय के सभागार में बुधवार को शिक्षाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में पुस्तक वितरण, ई-विद्या वाहिनी में बच्चों व शिक्षकों की उपस्थिति आदि की समीक्षा की गई। इस क्रम में
जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर ने पाठ्य-पुस्तकों का वितरण से संबंधित शत प्रतिशत रिपोर्ट ई-विद्यावाहिनी में इंट्री नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा गया कि अभी तक 70 फीसद ही एंट्री हो पाई है। गुरुवार तक हर हाल में इसे शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। ई-विद्यावाहिनी में उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की सूची सभी बीईईओ से मांगी गई। साथ ही शत प्रतिशत स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी में दर्ज कराना सुनिश्चित करने का निर्देश डीईओ ने दिया।बताया गया कि मात्र 880 स्कूलों के बच्चों की ही उपस्थिति ई-विद्या वाहिनी में दर्ज की जा रही है। डीईओ ने कहा कि बच्चों की पोशाक का नया ड्रेस कोड लागू हो गया है। कक्षा एक व दो के बच्चों की पोशाक के लिए राशि प्रबंधन समितियों के खाते में भेज दी गई है। 15 अगस्त के पूर्व नया ड्रेस कोड के अनुसार पोशाक क्रय कर बच्चों के बीच वितरण कराना सुनिश्चित करें। अनुदान की राशि भी सभी विद्यालयों को दे दी गई है। इस राशि से नया कलर कोड के अनुरूप विद्यालयों का रंगरोगन कराना है। बैठक में एडीपीओ देवेश कुमार सिन्हा, एपीओ अभिनव सिन्हा, रोहित कमल, कुमार राज के अलावा विभिन्न प्रखंडों के बीईईओ, बीपीओ, लेखापाल आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment