About Us

Sponsor

RBI Recruitment 2020: आरबीआई ने इन पदों पर स्थगित की भर्ती प्रक्रिया, पढ़ें डीटेल

RBI Bharti 2020: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले महीने ही विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए थे। ये भर्तियां अनुबंध आधार पर होनी थी जिसमें सैलरी 33 लाख रुपए सालाना तक थी। देश में कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए अब इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई गई है।


नोटिस में कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए 9 अप्रैल से 29 अप्रैल तक कंसल्टेंट/स्पेशलिस्ट/एनालिस्ट आदि पदों पर पर आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इस भर्ती प्रक्रिया को अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएंगी। नई तारीखों की घोषणा आरबीआई की वेबसाइट पर होगी। इसलिए आवेदकों को लगातार आरबीआई की ऑफिशल वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी जाती है। नीचे हम इस आवेदन से जुड़ी कुछ डीटेल बता रहे हैं।


आयु सीमा
पदों के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है। आवेदक का जन्म 1 मार्च 1980 के बाद और 1 मार्च 1990 से पहले होना चाहिए। हालांकि यह आयु सीमा 14 पदों में से 11 पदों के लिए मान्य है वहीं बाकी तीन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और न्यूनतम 25 वर्ष है।

आवेदन प्रक्रिया
आवेदन आरबीआई की वेबसाइट पर 9 अप्रैल 2020 से 29 अप्रैल 2020 तक किया जा सकता है।

सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 28.20 लाख से 33.60 लाख तक का सैलरी पैकेज मिलेगा। 

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();