रांची/बंडू : राज्यभर में पारा शिक्षकों ने अपनी मांग के समर्थन में
रविवार को मंत्री व सत्ता पक्ष के सांसद-विधायक के आवास का घेराव किया.
उन्हें अपना मांग पत्र भी सौंपा. पारा शिक्षकों ने मंत्री चंद्रप्रकाश
चौधरी, विधायक राधाकृष्ण किशोर, आलोक चौरसिया, हरेकृष्ण सिंह, जानकी यादव,
मनीष जायसवाल समेत अन्य विधायकों के आवास का घेराव किया.
इधर, पारा शिक्षकों ने तमाड़ विधायक विकास मुंडा का भी घेराव किया.
विकास मुंडा ने पारा शिक्षकों की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि
लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है. उन्होंने पारा शिक्षकों
को पीटने व जेल भेजने की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि सरकार को पारा
शिक्षकों की बात सुननी चाहिए. पारा शिक्षक 16 वर्ष से अपनी सेवा दे रहे
हैं.
इधर, एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के विनोद बिहारी महतो ने कहा
कि जब तक पारा शिक्षकों की मांग पूरी नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की हड़ताल पूरी तरह सफल है. विद्यालयों में
पठन-पाठन बंद है. आनेवाले दिनों में आंदोलन को और तेज किया जायेगा.
No comments:
Post a Comment