About Us

Sponsor

ई-सर्विस बुक अपडेट होने तक वेतन भुगतान की मांग

सदर व जगन्नाथपुर अनुमंडल के शिक्षकों का जुलाई माह का वेतन बिल उपसमाहर्ता(डीसी) के आदेश पर कोषागार पदाधिकारी द्वारा पारित नहीं किए जाने पर शिक्षकों में रोष है। आदेश में कहा गया है कि जब तक ई-सर्विस बुक में वार्षिक वेतन वृद्धि का संधारण नहीं होगा तब तक वेतन स्थगित रहेगा।
शिक्षकों का कहना है कि दिए गए आदेश समाहरणालय कर्मियों के लिए है न कि शिक्षकों के लिए। इस संबंध में झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान सचिव उपेंद्र प्रसाद व उपाध्यक्ष अशोक राम ने स्थापना उपसमाहर्ता के नाम शिक्षकों के निर्बाध वेतन के लिए आवेदन दिया है और कोषागार पदाधिकारी से संपर्क कर शिक्षकों की परेशानी से अवगत किया। इस पर पदाधिकारी ने वेतन को लेकर शुद्धि-पत्र निर्गत होने की संभावना व्यक्त किया था। लेकिन अब तक स्थिति जस का तस है। चक्रधरपुर उपकोषागार शिक्षकों का वेतनादि मद का बिल पारित कर दिया है। बताया जा रहा है कि ई-सर्विस बुक अपडेट करने में छह माह से भी अधिक समय लग सकता है। ऐसे में शिक्षकों के समक्ष गंभीर आर्थिक संकट आ सकता है। झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिंहभूम ने उपायुक्त से मांग की है कि ई-सर्विस बुक अपडेट होने तक शिक्षकों का वेतनादि विपत्र बाधित न किया जाए।

बंगाल क्लब में झारखंड ट्रेवल मार्ट शुरू, तीन दिन चलेगा

चाईबासा| साकची आमबगान स्थित बंगाल क्लब में झारखण्ड ट्रेवल मार्ट की शुरुआत शुक्रवार को हुई। इसका आयोजन ट्रेवल डिवीजन एवं इवेंट मैनजेमेंट कंपनी टूरिज्म शेल्टर के द्वारा किया गया है। तीन दिनों तक चलेगा।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();