About Us

Sponsor

मुख्य सचिव ने कहा- बिना परीक्षा नहीं होगा पारा शिक्षकों का समायोजन

Ranchi : मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि पारा शिक्षकों का समायोजन नहीं हो सकता है. पारा शिक्षकों का समायोजन लिखित परीक्षा एवं जेटेट के माध्यम से ही होगा. पारा शिक्षकों से वार्ता के दौरान मुख्य सचिव ने सोमवार को ये बातें कहीं.
वार्ता के दौरान एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि सिंटू सिंह, ऋषिकेश पाठक एवं बजरंग प्रसाद ने छत्तीसगढ़ की तर्ज पर समायोजन का आग्रह किया. इस पर कमिटी के अध्यक्ष, शिक्षा सचिव, परियोजना निदेशक ने सीधे बिना परीक्षा स्थायीकरण एवं वेतनमान से असहमति जतायी. शिक्षा सचिव ने कहा कि बिना परीक्षा के पारा शिक्षकों का समायोजन नहीं किया जा सकता है.

पारा शिक्षकों के मानदेय पर भी वार्ता विफल

मुख्य सचिव की अध्यक्षा में पारा शिक्षक प्रतिनिधियों ने पारा शिक्षकों के मानदेय की बात की. शिक्षकों का कहना था कि उन्हें पूरे देश में सबसे कम मानदेय मिल रहा है. शिक्षा सचिव से कहा कि नियमावली के निर्धारण से पूर्व एक अप्रैल 2018 के प्रभाव से केंद्र सरकार के निर्देश के आलोक में 15000, 20000 और 25000 का मानदेय पारा शिक्षकों को दिया जाये. इस पर वित्त विभाग से परामर्श कर निर्णय की बात शिक्षा सचिव ने कही.
Hair_club

जेटेट पास शिक्षकों को मिले अवसर : पारा शिक्षक संघ

शिक्षा सचिव एपी सिंह से वार्ता के दौरान पारा शिक्षकों ने सरकार के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि जेटेट पास पारा शिक्षकों के प्रमाण-पत्र की अवधि 5 वर्ष से बढ़ाकर 7 वर्ष की जाये, ताकि जो शिक्षक समायोजन से वंचित हैं, उन्हें अवसर मिल सके.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();