प्लस टू शिक्षक नियुक्ति : महज तीन शिक्षक पास, आरक्षित 420 में 417 पद रह गए खाली - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Thursday 23 August 2018

प्लस टू शिक्षक नियुक्ति : महज तीन शिक्षक पास, आरक्षित 420 में 417 पद रह गए खाली

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली गई स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में मंगलवार को तीन विषयों का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इनमें भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा गणित विषय शामिल हैं।
इसमें 840 (प्रत्येक विषयों में 280) पदों के विरुद्ध महज 243 अभ्यर्थी सफल हो सके। इस तरह, तीन विषयों में ही 597 पद रिक्त रह गए।
आयोग ने तीनों विषयों में कट ऑफ मा‌र्क्स भी जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी परिणाम के अनुसार, तीनों विषयों में माध्यमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित 420 (प्रत्येक विषय में 140) पदों के विरुद्ध महज तीन शिक्षक चयनित हो सके। भौतिकी विषय में तो एक भी शिक्षक का चयन नहीं हुआ। रसायन विज्ञान में दो तथा गणित में एक शिक्षक का ही चयन हुआ। वहीं सीधी भर्ती में भी आरक्षित श्रेणी के अधिसंख्य पद रिक्त रह गए। हालांकि आरक्षित श्रेणी के कई अभ्यर्थियों का चयन अनारक्षित श्रेणी में भी हुआ। कुछ अभ्यर्थियों के परिणाम लंबित भी रखे गए हैं।

भौतिकी में एक भी चयन नहीं :
भौतिकी विषय की शिक्षक नियुक्ति में सीधी भर्ती में अनारक्षित श्रेणी में 62 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जबकि आरक्षित श्रेणी में एक भी अभ्यर्थी का चयन नहीं हो सका। इस तरह, सीधी भर्ती के 78 पद रिक्त रह गए। वहीं, तीन साल तक सेवा देनेवाले माध्यमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित इस विषय के सभी 140 पद रिक्त रह गए। इसी तरह, रसायन विज्ञान विषय के शिक्षक नियुक्ति में सीधी भर्ती में अनारक्षित श्रेणी से 68, एसटी से दो, एससी से चार, अत्यंत पिछड़ा वर्ग से नौ तथा पिछड़ा वर्ग से नौ अभ्यर्थियों का चयन हुआ। अन्य पद रिक्त रह गए। माध्यमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों में भी दो पदों पर अनुशंसा हुई, जबकि 138 पद रिक्त रह गए। गणित विषय में सीधी भर्ती में अनारक्षित श्रेणी से 70 अभ्यर्थियों का चयन हुआ, जबकि अत्यंत पिछड़ा वर्ग से दस तथा पिछड़ा वर्ग से छह अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। शेष सभी पद रिक्त रह गए। माध्यमिक शिक्षकों के लिए भी आरक्षित 140 पदों में महज एक शिक्षक का चयन इस पद पर हुआ।

'दैनिक जागरण' ने 28 जुलाई के अंक में उठाया था मामला

 'दैनिक जागरण' ने 28 जुलाई के अंक में 'अंकों से गुरुजी गए हार, धरा रह गया गुरुपर्व का उपहार' शीर्षक से इस परीक्षा में सरकारी माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के ही फेल हो जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी। बता दें कि यह नियुक्ति परीक्षा 11 विषयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई है। इनमें प्रत्येक विषय में सीधी भर्ती के लिए 140 पद हैं, जबकि इतने ही पद माध्यमिक शिक्षकों के लिए आरक्षित हैं। आयोग ने प्रमाणपत्रों की जांच के बाद अंतिम परिणाम जारी किया। शेष आठ विषयों का अंतिम परिणाम बाद में जारी किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved