About Us

Sponsor

मानदेय की मांग को लेकर पारा शिक्षकों ने दिया धरना

मेदिनीनगर | छतरपुर और नौडीहा बाजार के पारा शिक्षकों ने मानदेय भुगतान की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया। मानदेय को लेकर पूर्व में भी मुख्य मंत्री जनसंवाद में भी शिकायत की गई थी।
डीसी पलामू को मानदेय भुगतान करने के लिए कहा भी गया परंतु अभी तक भुगतान नहीं हो सका। इसे लेकर नौडीहा प्रखंड के बीआरसी कार्यालय में 10 जुलाई को तालाबंदी की गई। परंतु शिक्षा विभाग के पदाधिकारी अभी तक कोई पहल नहीं की गई। मजबूरीवश अभियान कार्यालय में घटना का कार्यक्रम किया गया, जिसके मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इस पर 15 दिनों के अंदर कार्रवाई नहीं की जाती है तो डीसी कार्यालय के समक्ष धरना कार्यक्रम दिया जाएगा। साथ ही बकाया मानदेय को लेकर डीएसई पर एफआईआर दर्ज भी की जाएगी। बैठक में नौडीहा बाजार और छतरपुर के सैकड़ों पारा शिक्षक उपस्थित हुए।

धरना की अध्यक्षता नौडीहा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने की। संचालन जनेश्वर राम ने किया। धरना में मनोज पटे ल, रघु रविदास, सुनील कुमार यादव, योगेन्द्र प्रसाद, राजू कुमार, निरंजन कुमार गुप्ता, कमलेश कुमार, अनिल यादव, नंद कुमार यादव, रामाश्रय पांडेय, संतोष कुमार पाठक, रामरेखा पांडेय, अनिल चौधरी सहित अन्य पारा शिक्षक शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();