About Us

Sponsor

कांडी : 80 शिक्षकों ने तीन स्तर के अधिगम संवर्धन की ली ट्रेनिंग

प्रखंड संसाधन केंद्र कांडी में तीसरे व चौथे बैच का चार दिवसीय गैर आवासीय ज्ञान सेतु प्रशिक्षण मंगलवार को संपन्न हो गया। दोनों बैच में कुल 80 शिक्षकों ने भाग लिया।
इस ज्ञान सेतु प्रशिक्षण के माध्यम से विद्यालयों में अध्ययनरत कमजोर बच्चों को विशेष कक्षा संचालित कर उनके अधिगम स्तर का विकास किया जाना है।

प्रशिक्षण में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को उनके अधिगम स्तर के अनुरूप तीन समूहों में बांटकर उनके अधिगम संवर्धन का गुर सिखाया गया। नीति आयोग व केंद्र सरकार के संयुक्त पहल पर शिक्षाविदों ने इस तरह की एक नई टेक्नीक का इजाद किया है। इस टेक्नीक के माध्यम से कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को तीन समूह-निर्माण, लक्ष्य व प्रगति में बांटा जाना है। प्रत्येक दिन विद्यालय में प्रार्थना सभा के बाद डेढ़ घंटे तक विशेष कक्षा का संचालन कर उनके कक्षा के अनुरूप अधिगम संवर्धन करना है। इस मौके पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीईईओ नंद किशोर तिवारी ने कहा कि अब विद्यालयों में शिक्षकों को पढ़ाना ही होगा। ऐसी व्यवस्था सरकार कर चुकी है। इसलिए शिक्षक अपने कर्तव्यों का भली प्रकार से निर्वहन करें। मौके पर बीपीओ वीरेंद्र प्रसाद, ट्रेनर पुरुषोत्तम द्विवेदी, अभय दुबे, नवीन कुमार दुबे, देवेन्द्र तिवारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();