About Us

Sponsor

शिक्षकों को भी घंटी आधारित पीजी कक्षा लेने की अनुमति मिले : संघ

एजुकेशन रिपोर्टर | जमशेदपुर

केयू के घंटी आधारित शिक्षकों का शिक्षक संघ ने समर्थन किया है। संघ ने कहा है कि अगर स्नातकोत्तर विभाग में टॉपर छात्र पीजी की कक्षाएं ले सकते हैं तो फिर घंटी आधारित शिक्षकों को कक्षा लेने से कैसे रोका जा सकता है। इस मामले को लेकर शनिवार को केयू के शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती से
मिला। इस दौरान संघ ने कहा कि विश्वविद्यालय घंटी आधारित शिक्षकों को पीजी की कक्षाएं लेने के लिए जल्द से जल्द अधिकृत करे। घंटी आधारित शिक्षकों को परीक्षा और मूल्यांकन संबंधी कार्य में लगाया जाए। स्थाई शिक्षकों के बराबर इन शिक्षकों को भी पारिश्रमिक का भुगतान किया जाए। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व डॉ. विजय कुमार पीयूष ने किया। इस दौरान कुलपति ने आश्वासन दिया कि वे नियमानुसार शिक्षकों की सभी समस्याओं का समाधान करेंगी।

यह मांगें भी रखी गईं

स्थायी शिक्षकों को वेतन के साथ एरियर का भुगतान किया जाए।

वर्ष 2008 बैच के शिक्षकों के लिए एकेडमिक ग्रेड पे जल्द लागू हो।

प्रोन्नति की प्रक्रिया जल्द पूरी हो, विवि से लेकर कॉलेजों तक में शिक्षक कक्ष में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

मूल्यांकन एवं अन्य परीक्षा संबंधी शुल्क में वृद्धि तथा स्नातक प्रथम सेमेस्टर की तरह ही थर्ड सेमेस्टर में सेंट्रलाइज्ड मूल्यांकन के प्रस्ताव को वापस लिया जाए।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();