About Us

Sponsor

उर्दू शिक्षकों ने विधायक से मिलकर कहा- नियमित वेतन दिलाएं

प्राथमिक उर्दू शिक्षकों ने गुरुवार को विधायक राज सिन्हा से मिलकर नियमित वेतन भुगतान कराने का अनुरोध किया। नियुक्ति के समय से ही नियमित वेतन नहीं मिलने के कारण उर्दू शिक्षक परेशान है। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार व उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा के नेतृत्व में उर्दू शिक्षकों ने विधायक के समक्ष अपनी समस्या को रखा। उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति योजना इकाई के तहत पद सृजन कर नियुक्ति की गई है।

तकनीकी कारणों से वेतन आवंटन में विलंब होता है। विधायक ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा को फोन कर कहा कि रमजान को देखते हुए वेतन भुगतान के लिए आवंटन जारी किया जाए। निदेशक ने आश्वासन दिया है। इस मौके पर शाहिद अंसारी, जावेद अख्तर अंसारी, सफीना खातून, अफसाना खातून, सीमा खातून, सगुफ्ता परवीन, आयशा खातून, शकील अहमद, जावेद एकबाल, शफीक, गुलाम मुस्तफा, परवेज कौशर, नुरूल हसन, मोजाहिद हुसैन, मारूफ अंसारी, सलीम अंसारी समेत अन्य मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();