About Us

Sponsor

डेढ़ साल से नहीं मिला सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति का लाभ

झारखंड के साहेबगंज जिले में सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के लाभ के लिए सालों से शिक्षा विभाग के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. ऐसे में रिटायर्ड शिक्षकों को सेवानिवृत्ति का लाभ सालों से नहीं मिल पा रहा है. दरअसल, रिटायर्ड शिक्षकों को सेवानिवृत्ति का लाभ लेने के लिए एक साल तक मशक्कत करनी पड़ती है. बावजूद इसके उन्हें सरकारी योजना के इस लाभ से वंचित रहना पड़ता है.


ऐसे में जिला शिक्षा अधीक्षक की कार्यशैली लापरवाह रवैये से सेवानिवृत्त शिक्षकों में काफी नाराजगी है. लिहाजा, विभागीय उदासीनता से नाराज शिक्षक संघ ने डीएसई की कार्यशैली का विरोध किया है. शिक्षकों को सेवानिवृत्ति के बाद विभाग में कई बार चक्कर लगाना पडता है. शिक्षक संघ ने इसकी शिकायत डीसी से की है।डीसी ने भी शिकायत मिलने पर सेवानिवृत्ति का लाभ दिलाने की बात कही है.

मामले में शिक्षक संघ के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्त शिक्षकों को सेवानिवृत्ति का लाभ मिलने में कम से कम एक से डेढ़ साल का वक्त विभाग लगाता है. जब तक सुविधा शुल्क न दे दिया जाए, तब तक उनका निष्पादन ही नहीं होता है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का 16 महीने का रांची से पेंशन फिक्स होकर आ चुका है, लेकिन यहां नो ड्यूज के नाम पर अब उनका पेंशन नहीं दिया गया है.

वहीं डीसी संदीप सिंह का कहना है कि पेंशनधारी द्वारा अब तक उनके पास कोई शिकायत नहीं गई है. फिर भी अगर पेंशन संबंधी कोई मामला पेंडिंग है तो उसका तत्काल निष्पादन किया जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Photography

Recent

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();