13 पदों के लिए होगा बीबीएमकेयू शिक्षक संघ का चुनाव - The JKND Teachers Blog - झारखंड - शिक्षकों का ब्लॉग

► Today's Breaking

ads

Hot

Post Top Ad

Your Ad Spot

Friday 4 May 2018

13 पदों के लिए होगा बीबीएमकेयू शिक्षक संघ का चुनाव

 जागरण संवाददाता, धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बीबीएमकूटा) के चुनाव की रणभेरी बज गई है। 12 मई को धनबाद व बोकारो के सभी 10 अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षकों का चुनाव होगा। 13 को मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा होगी।
अध्यक्ष समेत कुल 13 पदों के लिए शिक्षक प्रतिनिधि चुने जाएंगे। फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड फुटाज के अध्यक्ष डॉ. नवीन कुमार सिंह ने इसकी घोषणा कर दी। पीके राय कॉलेज पहुंचे डॉ. सिंह ने कहा कि 23 अप्रैल को फुटाज की बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर चुनाव की तिथि तय की गई है। मौके पर डॉ. एसकेएल दास, डॉ. एसके सिन्हा, डॉ. एलबी पालिवार, डॉ. अजीत कुमार व अन्य मौजूद थे।

- छह मई को नामांकन दाखिल, नाम वापसी के साथ जारी होगी उम्मीदवारों की सूची
- 12 मई को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक होगा चुनाव
- नाम वापसी छह मई को तीन से चार बजे तक होगा
- छह मई को उम्मीदवारों की अंतिम सूची शाम पांच बजे जारी होगी
- सुबह 10 से शाम पांच बजे तक होगा मतदान
- मतगणना 13 मई को पीके राय कॉलेज में होगी

- चुनाव का परिणाम 13 मई को जारी होगा
- 13 मई को पीके राय कॉलेज में द्विवार्षिक सम्मेलन आयोजित होगा
इन पदों पर होगा चुनाव
अध्यक्ष - एक
उपाध्यक्ष - पांच
महासचिव - एक
सचिव - पांच
कोषाध्यक्ष - एक
डॉ. जीसी झा होंगे मुख्य चुनाव अधिकारी: पीके राय कॉलेज के पूर्व भौतिकी विभागाध्यक्ष सह ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज टीचर्स एसोसिएशन के पूर्व क्षेत्रीय सचिव डॉ. जीसी झा को मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। पर्यवेक्षक सह पोलिंग अफसर की जिम्मेदारी भी उन्हें ही सौंपी गई है।
धनबाद व बोकारो में एक-एक बूथ: 12 को होनेवाले चुनाव के लिए धनबाद के पीके राय कॉलेज व बोकारो स्टील सिटी सिटी कॉलेज में एक-एक बूथ बनाया जाएगा। धनबाद के अंगीभूत कॉलेजों के शिक्षक पीके राय कॉलेज व बोकारो के शिक्षक बोकारो स्टील सिटी कॉलेज में मतदान करेंगे।
धनबाद के पोलिंग अधिकारी: विभूटा के पूर्व अध्यक्ष सह सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. अभय कुमार सिंह, एफक्टो सदस्य डॉ. बीके सांवरिया, पीके राय कॉलेज से डॉ. जय गोपाल मंडल, बीएसके कॉलेज मैथन से डॉ. केएम सिंह, कतरास कॉलेज से डॉ. कृष्ण मुरारी व एसएसएलएनटी महिला कॉलेज से डॉ. सरिता श्रीवास्तव।
बोकारो के पोलिंग अधिकारी: बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. विनोद कुमार, डॉ. एमपी नायक, डॉ. श्रीराम सिंह व डॉ. डॉ. पीके झा, चास कॉलेज से डॉ. पीसी ठाकुर व केबी कॉलेज बेरमो से डॉ. शत्रुधन प्रसाद सिंह।
पोलिंग अधिकारी को चुनाव लड़ने या वोट मांगने का अधिकार नहीं: धनबाद व बोकारो के जिन प्रोफेसर को पोलिंग अधिकारी बनाया गया है, उन्हें चुनाव लड़ने या किसी के लिए वोट मांगने का अधिकार नहीं होगा। चुनाव लड़ने के लिए उन्हें इस पद से इस्तीफा देना होगा।

केवल सदस्य को ही मतदान का अधिकार: इस चुनाव में केवल वैसे शिक्षकों को ही मतदान का अधिकार होगा जो कॉलेज शिक्षक संघ के सदस्य हैं। पिछले दिनों हुई बैठक में इस मुद्दे को लेकर जमकर बहस हुई थी। हालांकि पारित प्रस्ताव को ही बरकरार रखा गया है।

No comments:

Post a Comment

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Advertisement

Big Breaking

Post Top Ad

Your Ad Spot

Copyright © 2019 Tech Location BD. All Right Reserved